24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jigra के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर Vasan Bala ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने आलिया भट्ट को निराश किया…

डायरेक्टर वसन बाला ने फिल्म जिगरा के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. निर्देशक ने जिगरा की असफलता को आश्चर्यजनक बताया. मूवी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Jigra: आलिया भट्ट और वेदांग रैना की मूवी जिगरा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था. हालांकि फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक रहा. मूवी दर्शकों को लुभा नहीं पाई और ऑफिस पर अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर पाए. फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. डायरेक्टर वसन बाला की फिल्म की कहानी भाई-बहन के रिश्तों पर बेस्ड है. अब फिल्म की असफलता पर वसन बाला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

वसन बाला का छलका दर्द

फिल्म जिगरा, राजकुमार राव की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां एक तरफ जिगरा का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा, जबकि राजकुमार की मूवी बेहतर प्रदर्शन कर रही है. द हॉलीवुड राइटर संग बातचीत में जब वसन बाला से पूछा गया कि क्या उन्होंने आलिया भट्ट और करण जौहर को निराश किया है. इसपर वसन ने कहा, मुझे ऐसा फील होता है. आलिया और करण बहुत सपोर्टिव है और मुझे ऐसा महसूस करने का कोई मौका नहीं दिया जा सकता. ये कुछ ऐसा है, जिसे मुझे जूझना पड़ता है.

जिगरा के फ्लॉप होने पर क्या बोले वसन बाला

वसन बाला ने जिगरा के फ्लॉप होने पर कहा, “फेलियर सरप्राइजिंग था क्योंकि आप फेल होने के लिए तैयार नहीं होते. ये कोई बहुत जिद्दी वाली मूवी नहीं थी कि मैं इसे सिर्फ इसी तरह से बनाऊंगा. मुझे लगा कि ये बहुत ही सीधी-सादी फिल्म और सुलभ मूवी थी और इमोशन यूनिवर्सल थी.” उन्होंने आगे कहा, ”मेरे लिए, फिल्म को रिलीज करना हमेशा से ही स्ट्रंगल रहा. लेकिन इस टाइम, फिल्म को लेकर तय था कि ये बड़े पैमाने पर रिलीज होगी. इस वजह से ये मेरे लिए पहला था और मुझे नहीं पता इसका प्रोसेस कैसे करूं. लेकिन मुझे इतना पता है कि मेनस्ट्रीम में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन के लिए एक जिम्मेदारी होती है.” बता दें कि जिगरा को रिलीज हुए आठ दिन हो गए है और अबतक मूवी ने सिर्फ 23 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Also Read- Box Office: ‘जिगरा’ को पीछे छोड़ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने छापे जमकर नोट, जानें 2 दिन का कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें