तो हेट स्टोरी होती सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म ? विवेक अग्निहोत्री ने ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ को लेकर किया ये खुलासा
Vivek Agnihotri- बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उनके मौत के बाद बॉलीवुड में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे है. अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने चौकाने वाला खुलासा किया है. विवके ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने सुशांत को अपनी फिल्म हेट स्टोरी ऑफर की थी. लेकिन एकता कपूर की कंपनी 'बालाजी टेलीफिल्म्स' ने उन्हें नहीं जाने दिया.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने रविवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. उनके मौत के बाद बॉलीवुड में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे है. अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. विवके ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने सुशांत को अपनी फिल्म हेट स्टोरी ऑफर की थी. लेकिन एकता कपूर की कंपनी ‘बालाजी टेलीफिल्म्स’ ने उन्हें नहीं जाने दिया.
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. अपने ट्विटर हैंडल पर एक स्केच पोस्ट किया और लिखा ”मैं सुशांत सिंह राजपूत को ऐसे देखता हूं.’ जिस पर एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा- वो जब जिंदा था तब कुछ फिल्में ऑफर कर सकते थे आप.
यूजर के सवाल का जवाब देते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा, मैंने सुशांत को अपनी फिल्म हेट स्टोरी के लिए साइन किया था, जो कि उसका पहला मूवी कॉन्ट्रैक्ट था. लेकिन बालाजी टेलीफिल्म्स ने सुशांत को रिलीज नहीं किया था. बता दें कि उस वक्त सुशांत एकता के शो पवित्र रिश्ता में काम कर रहे थे. इस शो में सुशांत को खूब पसन्द किया गया था.
https://twitter.com/Sleigherr21/status/1273241694683541509
I had signed him for ‘Hate Story’ – his first movie contract. But Balaji didn’t release him.
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) June 17, 2020
इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने 2013 में काई पो छे के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. सुशांत की ये फिल्म तीन युवाओं के जीवन पर बेस्ड थी. इसमें उन्होंने एक ऐसे लड़के का किरदार प्ले किया था, जिसका खेलों में रुझान होता है. इस फिल्म में सुशांत की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थीं.
Also Read: Sushant Singh Rajput सुसाइड मामले में केस दर्ज होने के बाद एकता कपूर का आया बयान, ‘मैंने ही उसे…
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने बॉलीवुड गलियारों में हलचल मचा दी है. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में एकता कपूर, करण जौहर, संजय लीला भंसाली और सलमान खान सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
इस मामले में अब एकता कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी थी. एकता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘सुशी को कास्ट न करने के मामले में मेरे ऊपर केस दर्ज करने के लिए शुक्रिया. जबकि वास्तविकता में मैंने ही उसे लॉन्च किया था. मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं कि इतनी विचारधीन थ्योरी कैसे हो सकती हैं. कृपया परिवार और दोस्तों को शांति से शोक मनाने दें. सत्य की जीत होगी. इस पर विश्वास ना करें.’
Posted By: Divya Keshri