Divyanka Tripathi: ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर दिव्यंका का बयान, बोलीं- सामने वाला जिंदगी के किस पढ़ाव…

Divyanka Tripathi: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह उनकी चॉइस है और यह लाइफ एक्ट्रेस ने खुद चुनी है.

By Sheetal Choubey | January 26, 2025 4:25 PM
an image

Divyanka Tripathi: मध्य प्रदेश में जन्मी टीवी के जानी-मानी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी ने हाल ही में वोटिंग के लिए लोगों को जागरूक करने और मतदान में महिलाओं की भागीदारी को लेकर कई बातें की. साथ ही उन्होंने 90 के दशक की पापुलर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी कि शुक्रवार को किन्नर अखाड़े में महामंडलेश्वर बनने पर भी एक बड़ा बयान दिया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा है.

मतदान में फीमेल वोटर को लेकर क्या बोलीं?

दिव्यंका त्रिपाठी ने मतदान में फीमेल वोटर पर बात करते हुए कहा, “कई साल से मध्यप्रदेश की स्टेट आइकॉन हूं. इलेक्शन कमिशन की एंबेसडर भी हूं. मुझे गर्व होता है कि इस प्रदेश में पली बढ़ी हूं. युवाओं को यह सिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि आपका मत जरूरी है, उसे बर्बाद मत जाने दीजिए. हम सरकार से शिकायत करते हैं लेकिन खुद को कभी भी नहीं देखते. इलेक्शन कमीशन इतने अनूठे एफर्ट कर रहा है. फीमेल वोटर ने मेल वोटर से ज्यादा वोटिंग की है. प्रदेश और देश के वोटर आगे आएं.”

ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने पर बयान

दिव्यंका त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी के महामंडलेश्वर बनने के फैसले पर भी बयान दिया है. उन्होंने कहा, “यह उनकी चॉइस है. उन्होंने यह लाइफ चुनी है तो बहुत बढ़िया है. सामने वाला जिंदगी के किस पड़ाव में है, क्या सहकर निकला, हम उनकी निजी जिंदगी को नहीं जानते. मैं उनकी रिलेटिव होती तो फिर भी कुछ कह सकती थी.”

महामंडलेश्वर बनी ममता कुलकर्णी

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी शुक्रवार को महामंडलेश्वर बन गई हैं. एक्ट्रेस को महाकुंभ में किन्नर अखाड़े ने ये उपाधि सौंपी है. इसके साथ ही उनका नाम भी बदल दिया गया है. महामंडलेश्वर बनने के बाद अब वह ममता कुलकर्णी नन्द गिरी नाम से जानी जाएंगी.

यह भी पढ़े: Mamta Kulkarni: ऐसा क्या हुआ ममता कुलकर्णी के साथ कि बन गई किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर?

Exit mobile version