Diwali 2024: रोशनी से जगमगाया शाहरुख खान का घर मन्नत, फैंस बोले- दिवाली की खुशियों से…

शाहरुख खान का घर मन्नत रोशनी से जगमगा गया है. उनके घर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके घर के चारों तरफ खूबसूरत लाइट्स लगे हुए है.

By Divya Keshri | October 31, 2024 11:29 AM
an image

Diwali 2024: आज दिवाली के खास मौके पर शाहरुख खान का मुंबई स्थित घर मन्नत रोशनी से जगमगा गया. सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने किंग खान के घर का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में एक्टर का घर लाइट्स से सजा हुआ दिख रहा है. उनके घर के चारों तरफ खूबसूरत लाइट्स लगे है. वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हैप्पी दिवाली सर. एक यूजर ने लिखा, कितना खूबसूरत लग रहा किंग खान का घर. एक यूजर ने लिखा, दिवाली की खुशियों से आपका घर जगमगाएं. वहीं, 2 नंवबर को एक्टर अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. ये जन्मदिन काफी खास होने वाला है. वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित फिल्म किंग में शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. द आर्चीज के बाद सुहाना का ये अगला प्रोजेक्ट है, जिसमें अभिषेक बच्चन विलेन है. इसके अलावा अभय वर्मा भी इसका हिस्सा होंगे. वहीं, आर्यन खान वेब सीरीज स्टारडम से निर्देशन में डेब्यू करेंगे. कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख का कैमियो रोल होगा. स्टारडम में रणवीर सिंह, करण जौहर, रणबीर कपूर, बॉबी देओल में होंगे.

Also Read- Shah Rukh Khan: अपनी सास के साथ जमकर नाचे शाहरुख खान, नया लुक देख फैंस बोले- किंग आ गया

Exit mobile version