13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दिया और बाती हम’ एक्ट्रेस प्राची तेहलान करने जा रही हैं शादी, केवल 50 मेहमानों के बीच लेंगी सात फेरे

टीवी पर पॉपुलर शो दिया और बाती हम' में भाभो की बींदणी आरजू राठी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस प्राची तेहलान शादी के बंधन जा रही हैं. प्राची 7 अगस्त को दिल्ली के बिजनेस मैन और वाइल्ड लाइफ सरंक्षणवादी रोहित सरोहा के साथ के साथ शादी कर रही है. प्राची तेहलान ने बताया कोरोना के कारण उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं रखी है. उनकी शादी में केवल 50 लोग ही शामिल होंगे. एक्ट्रेस ने बताया 7 अगस्त की सुबह में सगाई और रात में शादी होगी. आगे उन्होंने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा.

Undefined
'दिया और बाती हम' एक्ट्रेस प्राची तेहलान करने जा रही हैं शादी, केवल 50 मेहमानों के बीच लेंगी सात फेरे 6

टीवी पर पॉपुलर शो दिया और बाती हम’ में भाभो की बींदणी आरजू राठी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस प्राची तेहलान शादी के बंधन जा रही हैं. प्राची 7 अगस्त को दिल्ली के बिजनेस मैन और वाइल्ड लाइफ सरंक्षणवादी रोहित सरोहा के साथ के साथ शादी कर रही है.

Undefined
'दिया और बाती हम' एक्ट्रेस प्राची तेहलान करने जा रही हैं शादी, केवल 50 मेहमानों के बीच लेंगी सात फेरे 7

प्राची तेहलान ने बताया कोरोना के कारण उन्होंने डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं रखी है. उनकी शादी में केवल 50 लोग ही शामिल होंगे. एक्ट्रेस ने बताया 7 अगस्त की सुबह में सगाई और रात में शादी होगी. आगे उन्होंने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा जाएगा.

Undefined
'दिया और बाती हम' एक्ट्रेस प्राची तेहलान करने जा रही हैं शादी, केवल 50 मेहमानों के बीच लेंगी सात फेरे 8

अपनी लव स्टोरी के बारे में बताते हुए प्राची ने कहा कि, “मेरे कजिन भाई की शादी में ये लड़की वालों के साइड से थे, मेरी जो भाभी हैं उनके बचपन के दोस्त हैं. उन्होंने उस शादी में मुझे पहली बार देखा था और तबसे मुझे पसंद कर लिया.

Undefined
'दिया और बाती हम' एक्ट्रेस प्राची तेहलान करने जा रही हैं शादी, केवल 50 मेहमानों के बीच लेंगी सात फेरे 9

शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, जिनकी कुछ तस्वीरें प्राची ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं. इन तसवीरों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. वहीं, उनके फैंस उन्हें खूब सारी बधाई भी दे रहे है.

Undefined
'दिया और बाती हम' एक्ट्रेस प्राची तेहलान करने जा रही हैं शादी, केवल 50 मेहमानों के बीच लेंगी सात फेरे 10

शादी के बाद भी प्राची एक्टिंग करियर को जारी रखेंगी. उन्होंने कहा कि, ‘मेरी एक्टिंग करियर से सभी बहुत खुश हैं. अगर मुझे पावरफुल कैरेक्टर प्ले करने का मौका मिलेगा तो मैं जरुर करूंगी और मैंने किए भी हैं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें