Drisha Acharya: कौन हैं सनी देओल की बहू द्रिशा आचार्य, जिसने करण संग रचाई शादी

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए. कपल की शादी कथित तौर पर धूमधाम से हुई. हालांकि फैंस ये जानना चाहते हैं कि सनी देओल की बहू आखिरकार है कौन, तो आइये आपको बताते हैं.

By Ashish Lata | June 20, 2023 2:52 PM

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के घर इन-दिनों खुशियां ही खुशियां छाई हुई है, क्योंकि उनके बेटे करण देओल आज घोड़ी चढ़ गए. जी हां करण अपनी गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए. कपल की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन काफी धमाकेदार रही. कुछ महीने पहले करण ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड संग एक प्राइवेट फंक्शन में सगाई की थी. अभिनेता कई सालों से द्रिशा को डेट कर रहे हैं. हालांकि फैंस ये जानना चाहते हैं कि सनी देओल की बहू आखिरकार है कौन, तो आइये आपको बताते हैं.

कौन करण क देओल की होने वाली दुल्हनियां

द्रिशा आचार्य प्रशंसित फिल्म निर्माता, बिमल रॉय की परपोती हैं. द्रिशा के माता-पिता सुमित आचार्य और चिमू आचार्य दुबई में रहते हैं. करण की होने वाली पत्नी भी अपने माता-पिता के साथ ही रहती हैं. द्रिशा की मां चिमू, टॉप इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों में से एक की प्रमोटर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, द्रिशा अपनी मां के साथ नेशनल प्रोग्राम मैनेजर के तौर पर काम करती हैं.


द्रिशा-करण की लवस्टोरी

कथित तौर पर, करण और द्रिशा एक दूसरे को तब से जानते हैं जब वे बच्चे थे. उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अब दोनों अपने रिश्ते को नया नाम देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. द्रिशा काफी प्राइवेट इंसान है, इसलिए तो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को भी प्राइवेट कर रखा है. उनके कुल 462 फॉलोअर्स हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों कथित तौर पर मुंबई में एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंधेंगे.


Also Read: Bigg Boss OTT 2: कब और कहां देख सकते हैं सलमान खान का रियालिटी शो, ये 13 कंटेस्टेंट घर में मचाएंगे धमाल
सनी देओल के बेटे करण के बारे में

करण देओल, सनी देओल और उनकी पत्नी पूजा देओल की पहली संतान हैं. उन्होंने पल पल दिल के पास के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और अगली बार अपने 2 में दिखाई देंगे. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल भी होंगे. वह पहले यमला पगला दीवाना 2 में सहायक निर्देशक थे और उन्होंने फिल्म में दिलजीत दोसांझ के गाने में रैप भी किया था.

Next Article

Exit mobile version