Drishyam 2 BO Collection Day 4:मंडे टेस्ट में सॉलिड कमाई के साथ पास हुई दृश्यम 2,बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है. फिल्म ने चार दिनों में ताबड़तोड़ कमाई की है. मूवी में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना है. अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म ने पहले दिन 15.38 की कमाई की. दूसरे दिन 21.59 करोड़ का कलेक्शन हुआ और तीसरे दिन 27.17 करोड़ का बिजनेस हुआ.

By Divya Keshri | November 22, 2022 10:36 AM
an image

Drishyam 2 Box Office Collection Day 4: अजय देवगन की दृश्यम 2 (Drishyam 2 Box Office Collection Day 4) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. काफी लंबे समय के बाद किसी बॉलीवुड फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और इसका रिपोर्ट आ गया है.

दृश्यम 2 हुई मंडे टेस्ट में पास

दृश्यम 2 शुक्रवार को रिलीज हुई थे और चार दिनों में ही फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए. वीकेंड पर अपना जादू चलाने के बाद मूवी मंडे टेस्ट में पास हो गई. अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी फिल्म ने पहले दिन 15.38 की कमाई की. दूसरे दिन 21.59 करोड़ का कलेक्शन हुआ और तीसरे दिन 27.17 करोड़ का बिजनेस हुआ. सोमवार को मूवी ने 11.50 करोड़ की कमाई हुई. अबतक का टोटल कलेक्शन 75.64 करोड़ का हो चुका है.

जानें टोटल कलेक्शन

अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम 2’ आने वाले दिनों में धमाका करेगी. फिल्म ने पहले सप्ताह में जमकर लगभग 64 करोड़ रुपये की कमाई की. यह जानकारी फिल्म निर्माता ने सोमवार को दी. एक प्रेस विज्ञप्ति में, प्रोडक्शन बैनर पैनोरमा स्टूडियोज ने अभिषेक पाठक निर्देशित फिल्म के पहले सप्ताह के बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा किए. फिल्म ने रविवार को 27.17 करोड़ रुपये की कमाई के साथ पहले सप्ताह में 64.14 करोड़ रुपये जुटाए.

Also Read: Drishyam 3 कब आएगी? मेकर्स लेकर आ रहे हिंदी और मलयालम में अगला पार्ट, लेकिन इस बार होगा ये ट्विस्ट

गौरतलब है कि दृश्यम 2 अजय देवगन की 2015 की क्राइम थ्रिलर ‘दृश्यम’ का सीक्वल है, जो इसी नाम की मोहनलाल अभिनीत मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक थी. मलयालम फिल्म का सीक्वल फरवरी 2021 में रिलीज हुआ था. ‘दृश्यम 2′ में श्रिया शरन, तब्बू, रजत कपूर, इशीता दत्ता और अक्षय खन्ना भी हैं. फिल्म की प्रस्तुति वायकॉम18 स्टूडियोज, टी-सीरिज और पैनोरमा स्टूडियोज की है. साथ ही ये भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित है. (भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version