Drishyam 3: अजय देवगन के साथ दृश्यम क्रॉसओवर के लिए तैयार हैं साउथ एक्टर मोहनलाल, कहा- यह एक बड़ी चुनौती…
Drishyam 3: मोहनलाल ने अजय देवगन के साथ दृश्यम क्रॉसओवर को लेकर बात की. बता दें कि अबतक हिंदी और मलयाली में दृश्यम और दृश्यम 2 आ चुकी है और दोनों बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी.
Drishyam 3: साउथ एक्टर मोहनलाल इन दिनों उनकी निर्देशन की बनी पहली फिल्म बारोज 3डी का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं. फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इन सबके बीच एक्टर ने दृश्यम फ्रैंचाइज के भविष्य को लेकर बात की. दृश्यम 11 साल पहले रिलीज हुई थी, जो एक क्राइम थ्रिलर है. मोहनलाल की मूवी पहली मलयाली मूवी है, जिसने दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की थी. इसी का हिंदी रिमेक बना था, जिसमें अजय देवगन ने काम किया था. अब दृश्यम 3 को लेकर एक्टर ने अपडेट दिया है.
दृश्यम 3 को लेकर मोहनलाल ने दिया ये अपडेट
इंडिया टुडे डिजिटल के साथ एक बातचीत में मोहनलाल से पूछा गया, क्या दृश्यम का एक क्रॉसओवर होगा जिसमें वह और अजय देवगन एक्टिंग करेंगे. इसपर एक्टर ने जवाब दिया, “मुझे कोई आइडिया नहीं है. ऐसा होने दीजिए. मैं भी इसके लिए प्रार्थना करूंगा.” दृश्यम 3 को लेकर उन्होंने कहा, मुझे नहीं कुछ भी पता. यह प्रोसेस में है, पाइपलाइन में है. एक अच्छा सीक्वल लाना इतना आसान नहीं है. यह एक बड़ी चुनौती है. तीसरा भाग निर्देशक और हम सभी के लिए एक बड़ा सिरदर्द है. लेकिन हम प्रोसेस में हैं. यह कभी ना कभी होगा, मैं भी इसके लिए प्रार्थना कर रहा हूं.”
कब रिलीज हुई थी दृश्यम 2
मलयालम फिल्म दृश्यम 2 में में मोहनलाल है और इसे जीतू जोसफ निर्देशित थी. जबकि हिंदी रीमेक में अजय देवगन के अलावा तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता ने काम किया है. मूवी ने दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म में अजय ने विजय सलगांवकर, श्रिया ने उनकी पत्नी का किरदार प्ले किया था. फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी.
फिल्म बारोज का बॉक्स ऑफिस पर खराब रहा प्रदर्शन
मोहनलाल की फिल्म बारोज एक मलयालम थ्रिलर फिल्म है, जिसे दर्शकों ने कोई खास पसंद नहीं किया है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन है. इसमें मोहनलाल के अलावा माया राव वेस्ट, नेरिया कैमाचो, सीजर लोरेंटे रैटन, इग्नासियो माटेओस ने काम किया है.
यह भी पढ़ें- Drishyam 3 कब आएगी? मेकर्स लेकर आ रहे हिंदी और मलयालम में अगला पार्ट, लेकिन इस बार होगा ये ट्विस्ट
यह भी पढ़ें– Drishyam 3: फिल्म की शूटिंग को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, डायरेक्टर ने खोले राज