11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dune Prophecy OTT Release: तब्बू की पहली हॉलीवुड सीरीज का ट्रेलर रिलीज, सिस्टर फ्रांसेस्का के किरदार में एक्ट्रेस की दिखीं झलक

Dune Prophecy OTT Release: तब्बू की हॉलीवुड डेब्यू सीरीज ड्यून: प्रोफेसी का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें एक्ट्रेस की सिस्टर फ्रांसेस्का के किरदार में झलक देखने को मिल रही है. यह सीरीज 18 नवंबर को जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम होगी.

Dune Prophecy OTT Release: हॉलीवुड की मच अवेटेड सीरीज ‘ड्यून: प्रोफेसी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. शो का निर्माण कनिंग हैंड, एनाबेलिटा फिल्म्स और लेजेंडरी टेलीविजन ने किया है. वहीं, इस सीरीज में तब्बू की मौजूदगी ने भारतीय फैंस की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है. ट्रेलर में तब्बू की सिस्टर फ्रांसेस्का के किरदार में झलक दिखाई दी है. ऐसे में अगर आप भी इस सीरीज को देखने के लिए उत्सुक हैं तो आइए बताते हैं कि भारत में ये सीरी कब रिलीज होगी.

ड्यून: प्रोफेसी की कहानी

‘ड्यून: प्रोफेसी’ की कहानी केविन जे एंडरसन और ब्रायन हर्बर्ट के नोवेल सिस्टरहुड ऑफ ड्यून से प्रेरित है. तब्बू की यह हॉलीवुड सीरीज एक साइंस फिक्शन वेब सीरीज है, जिसमें टोटल छह एपिसोड होंगे. इस सीरीज की कहानी दो हरकोनेन बहने वाल्या और तुला पर केंद्रित है, जो इंसानों के वर्तमान और भविष्य को खतरे में डालने वाली बुरी ताकतों से लड़ती हैं.

ड्यून: प्रोफेसी का स्टार कास्ट

ड्यून: प्रोफेसी के ट्रेलर में वाल्या हरकोनेन के रूप में एमिली वॉटसन और तुला हरकोनेन के रूप में ओलिविया विलियम्स नजर आ रही हैं. वहीं, इस ट्रेलर में सिस्टर फ्रांसेस्का के रूप में तब्बू की एक छोटी सी झलक देखने को मिली है. इनके साथ ही शो। मेंट्रैविस फिमेल, जोहदी मे, सारा-सोफी बोस्निना, एडवर्ड डेविस, फॉइलेन कनिंघम, मार्क स्ट्रॉन्ग, क्लो ली, जोश हेस्टन, जेड एनोका, शालोम ब्रून-फ्रैंकलिन, क्रिस मेसन और एओइफ हिंड्स जैसे कलाकार हैं.

कब रिलीज होगी ड्यून: प्रोफेसी?

ड्यून: प्रोफेसी का इंतजार कर रहे दर्शकों को बता दें कि यह शो अमेरिका में 17 नवंबर को मैक्स पर रिलीज होगी. वहीं, भारत में ‘ड्यून: प्रोफेसी’ का प्रीमियर 6:30 बजे 18 नवंबर को जिओ सिनेमा पर होगा. सीरीज के हर एपिसोड मंडे को रिलीज किए जायेंगे.

Also Read: Munna Bhai 3: डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने खोले फिल्म से जुड़े राज, बताया कहां तक कम्पलीट हुआ स्क्रिप्टिंग का काम 

Also Read: Upcoming Action Movies: हाई-ऑक्टेन एक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने आ रही हैं ये 5 फिल्में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें