22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dunki First Movie Review: शाहरुख-राजकुमार हिरानी की डंकी की कहानी होगी सबसे हटकर और अलग, पहला रिव्यू आया सामने

पठान और जवान के बाद शाहरुख खान की डंकी तीसरी फिल्म है. पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता बटोरी और जमकर नोट छापे. ऐसे में कहा जा रहा है कि डंकी भी सफल होगी और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी. फिल्म का पहला रिव्यू सामने आया है.

Dunki First Movie Review: शाहरुख खान अभिनीत राजकुमार हिरानी की ‘डंकी‘ का फैंस काफी लंबे समय से देखने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के रिलीज होने में मात्र कुछ दिन बचे हुए है. किंग खान जोर-शोर से फिल्म का प्रमोशन करने में लगे है. 21 दिसंबर, 2023 को दुनिया भर में मूवी रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसमें शाहरुख, तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी शामिल हैं. यह प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और जियो स्टूडियोज के प्रतिष्ठित बैनर के तहत है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) द्वारा यू/ए प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है. फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 41 मिनट का है. इस बीच फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

डंकी का पहला रिव्यू आया सामने

पठान और जवान के बाद शाहरुख खान की डंकी तीसरी फिल्म है. पठान और जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता बटोरी और जमकर नोट छापे. ऐसे में कहा जा रहा है कि डंकी भी सफल होगी और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ेगी. फिल्म व्यवसाय विशेषज्ञ और निर्माता गिरीश जौहर ने एक्स पर फिल्म का रिव्यू किया है. उन्होंने कहा, 2023 बॉक्स ऑफिस पर प्रचुर मात्रा में एक्शन फिल्मों के बाद…डंकी ताजी हवा की तरह आती है…मजबूत, भावनात्मक, संदेश देने वाली…दिल को छू लेने वाली कहानी. साथ ही कहा कि डंकी महिलाओं के लिए है उन्होंने कहा कि हर महिला जो कभी भी उपेक्षित या अप्रभावित महसूस करती है. उन्होंने ये भी कहा कि डंकी के बिजनेस का नेतृत्व महिलाएं करेंगी.

शाहरुखा खान ने डंकी की कहानी की रिवील

शाहरुख खान अब दुबई के ग्लोबल विलेज में एक प्रमोशनल इवेंट कर रहे हैं. इस दौरान एक्टर ने 85 हजार से अधिक प्रशंसकों के साथ बातचीत की, डांस किया और डंकी का प्रमोशन किया. उन्होंने फिल्म की कहानी को लेकर कहा, ‘मुझे नहीं पता. राजू हिरानी साहब ने भी कभी ऐसी फिल्म नहीं बनाई. जब हमने फिल्म पूरी की और इसे पहली बार देखा, हमको ऐसा लगा राजू हिरानी साहब ने एक प्रेम कहानी बना दी है जो सदियों तक फैली हुई है. “यह एक बहुत ही मर्मस्पर्शी फिल्म है. मुझे लगता है कि ये प्यार की कहानी है, इसमें एक्शन है जो राजू हिरानी ने कभी डाला नहीं है. दोनों सारे सीक्वेंस ऐसे हैं जो मुझे लगता है कि मैंने नहीं किए हैं. वह सब तो है लेकिन राजू कभी भी अपनी फिल्में ट्रेलर और टीजर में नहीं दिखाते. उन्हें पसंद है कि लोग थिएटर में आएं और इसका आनंद लें. तो, आपको ढेर सारा प्यार और कॉमेडी मिलेगी.”

Also Read: Dunki: तो यह है डंकी की कहानी! खुला कहानी का ट्विस्ट तो शाहरुख खान ने उड़ाए होश, कहा- हिरानी साहब ने भी…

विक्की कौशल ने शाहरुख खान को लेकर कही ये बात

वहीं, बॉलीवुड हंगामा के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, विक्की कौशल से पूछा गया कि फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करना कैसा था. उन्होंने कहा कि शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करना एक सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने आगे कहा कि उनके साथ काम करने के बाद आखिरकार उन्हें समझ आ गया कि शाहरुख बॉलीवुड के ‘बादशाह’ क्यों हैं और उनके जैसा कोई और नहीं है. विक्की ने कहा, “यह एक सपने के सच होने जैसा है. उनको मिलना ही सपना सच होता है, उनके साथ काम करना तो सोचो कितना बड़ा सपना सच होता है. वह भी, आपको निर्देशित करने वाले राजू सर के संयोजन में.” बता दें कि फिल्म में किंग खान हार्डी का रोल निभा रहे हैं और तापसी पन्नू के किरदार का नाम मनु है.

Also Read: Dunki: तो यह है डंकी की कहानी! खुला कहानी का ट्विस्ट तो शाहरुख खान ने उड़ाए होश, कहा- हिरानी साहब ने भी…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें