13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dunki Movie Review: डंकी देखने के बाद दर्शकों का रिव्यू आया सामने, जानें कितना चला शाहरुख खान का जादू

Dunki Movie Review: शाहरुख खान की डंकी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. फिल्म कॉमेडी, एक्शन और ढेर सारे रोमांच से भरी एक भावनात्मक यात्रा होने का वादा करती है. अब फैंस को ये मूवी कैसी लगी... आइये जानते हैं.

Dunki Movie Review: डंकी के लिए शाहरुख खान के फैंस काफी उत्सुक हैं. राजकुमार हिरानी की फिल्म कॉमेडी, एक्शन और ढेर सारे रोमांच से भरी एक भावनात्मक यात्रा होने का वादा करती है. फिल्म में शाहरुख खान हार्डी की भूमिका में हैं, जो विदेशी पहुंचने के लिए बेहद जोखिम भरी यात्रा करते हैं. तापसी पन्नू उनकी प्रेमिका मनु की भूमिका निभा रही हैं. साल 2023 बॉलीवुड के लिए अब तक का सबसे शानदार साल रहा है. जवान, पठान, एनिमल और गदर 2 जैसी चार 500 करोड़ रुपये से अधिक की हिट फिल्में मिली हैं. अब, सभी की निगाहें डंकी पर हैं. लोगों का मानना ​​है कि शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी. फैंस भी फिल्म देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. उनका कहना है कि राजकुमार हिरानी और ऐआरके की जोड़ी सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. कई जगहों पर तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो हाउसफुल है. अब एक्स पर फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. आइये जानते हैं उनकी एसआरके की फिल्म कैसी लगी.

कॉमेडी के साथ इमोशनल कर देगी डंकी

फिल्म क्रिटिक्स के लिए डंकी की स्पेशनल स्क्रीनिंग रखी गई थी. जिसमें उन्होंने राजकुमार हिरानी की फिल्म को 5 स्टार रेटिंग दी है. शाहरुख खान ने एक अभिनेता के तौर पर बेहतर प्रदर्शन किया है. मूवी हब की ट्वीट को मानें तो फिल्म का पहला भाग शाहरुख खान और उनके दोस्तों की लंदन यात्रा के बारे में है. यह कॉमेडी, रोमांस, प्यार और दोस्ती से भरपूर है. फिल्म का दूसरा भाग आश्चर्यचकित करने वाला है. समीक्षा में कहा गया है कि यह फैंस को रुला देगा और प्रचार वीडियो में इसके हिस्सों का खुलासा नहीं किया गया है. डंकी को ‘ऐतिहासिक’ भी कहा गया है.

फैंस डंकी को बता रहे हैं ब्लॉकबस्टर

वहीं एक्स (जिसे ट्विटर के नाम से जानते हैं) पर फैंस का पहला रिएक्शन आना शुरू हो गया है. एक यूजर ने लिखा, ”#DunkiReview 1 वन वर्ड रिव्यू.. ब्लॉकबस्टर पूरे 5 स्टार #डंकी अब तक की सबसे बेहतरीन इमोशनल कॉमेडी ड्रामा फिल्म है.. इसमें सभी एक्टर्स ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है, जो आपको पहले हंसाएगी और फिर खूब रुलाएगी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अभिनेता के रूप में शाहरुख चमके हैं, तापसी भी कमाल की है, विक्की, बोमन, अनिल, विक्रम अपने रोल में कमाल कर रहे हैं. राजकुमार हिरानी का जादू फिर से काम करता है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”डंकी समीक्षा #शाहरुखखान..डंकी विश्व स्तर पर दिल जीत रही है.” एक फैन ने लिखा, ”सीबीएफसी वेबसाइट पर #Dunki देखी.. #RajkumarHirani ने फिर फैलाया अपना जादू. दोस्ती, प्यार और मातृभूमि के लिए लालसा की एक दिल छू लेने वाली कहानी. #शाहरुखखान करियर के सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति. #तापसीपन्नू अद्भुत है… डंकी 2023 के लिए ऑस्कर..”


https://twitter.com/SRKpePHD_1000/status/1736720603606901134
https://twitter.com/anshu_aggarwal9/status/1737425401214013797

फिल्म क्रिटिक्स ने किया डंकी का रिव्यू

फिल्म निर्माता और फिल्म क्रिटिक्स गिरीश जौहर ने एक्स पर डंकी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा एक्शन शैली की फिल्मों के बीच यह दर्शकों के लिए ताजी हवा का झोंका होगा. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि डंकी महिला दर्शकों के लिए एक सौगात होगी. गिरीश जौहर ने ट्वीट किया, “2023 में #BoxOffice पर ढेर सारी एक्शन फिल्मों के बाद…#Dunki ताजी हवा की तरह आती है…मजबूत, भावनात्मक, संदेश देने वाली…दिल से भरी कहानी.. बचे हुए लोगों को भी पसंद आएगी / वंचित “महिला लोक” (पूरे वर्ष)… वे टीकेटी विंडो पर परिवारों को आगे बढ़ाने की मांग को आगे बढ़ाएंगी”.

डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

इस बीच, गिरीश जौहर ने खुलासा किया कि शाहरुख खान अभिनीत फिल्म “शानदार शुरुआत” करेगी. उन्होंने कहा, “डंकी निश्चित रूप से 30-35 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करेगी, जो कि गैर-छुट्टियों के लिए एक शानदार संख्या है.” दिलचस्प बात यह है कि डंकी की प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनीत फिल्म सालार के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिलेगी. जहां फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, वहीं दोनों फिल्में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. बताया गया है कि डंकी ने अब तक एडवांस बुकिंग से 10.39 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है, जबकि सालार ने भारत में अब तक एडवांस बुकिंग से 13.7 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें