14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dunki OTT: शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ इस ओटीटी पर होगी रिलीज, फ्री में देख सकते हैं आप!

Dunki OTT Release: शाहरुख खान इस वक्त बॉक्स ऑफिस किंग बने हुए है. पठान और डंकी के बाद उनकी फिल्म डंकी रिलीज होने के लिए तैयार है. मूवी क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. अब रिपोर्ट्स की मानें तो नेटफ्लिक्स ने नहीं बल्कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे हैं.

Dunki OTT Release: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. साल 2023 में उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान रिलीज हुई. इसने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए और 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया. फिल्म हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवीज में से एक बन गई. बॉलीवुड के बादशाह ने हाल ही में अपनी फिल्म जवान के जरिए फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है. यह फिल्म बहुत बड़ी हिट रही और अभी भी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. जवान ने रिकॉर्ड तोड़ दिए और फिल्म जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी. 15वें दिन फिल्म ने भारत में कुल 526 करोड़ रुपये की कमाई की. ‘जवान’ अब ‘पठान’ के 543 करोड़ रुपये के ऑल टाइम घरेलू रिकॉर्ड को चुनौती देगी. जवान की इस बड़ी सफलता के बाद अब शाहरुख खान के फैंस डंकी का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को लेकर तरह-तरह के अपडेट्स सामने आ रहे हैं. अब रिलीज से पहले ही खुलासा हो गया है कि राजकुमार हिरानी की डंकी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी डंकी

डंकी के साथ शाहरुख खान पहली बार राजकुमार हिरानी के साथ काम करेंगे. हाल ही में जवान की सक्सेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहरुख खान ने खुलासा किया कि वह इस क्रिसमस पर डंकी लेकर आएंगे. डंकी में पहली बार शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनेगी. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, डंकी के ओटीटी अधिकार पहले ही जियो सिनेमा ने हासिल कर लिए हैं, नेटफ्लिक्स ने नहीं. जियो सिनेमा को बड़ी रकम में राइट्स मिले हैं. उन्होंने डंकी के डिजिटल राइट्स 155 करोड़ रुपये में खरीदे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, डंकी के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स 230 करोड़ रुपये की भारी रकम में बेचे गए हैं. डंकी का निर्माण राजकुमार हिरानी, ​​गौरी खान और ज्योति देशपांडे कर रहे हैं.

क्रिसमस पर रिलीज होगी डंकी

बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट, जिसे एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म माना जाता है, शाहरुख खान और वरिष्ठ फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी के पहले ऑनस्क्रीन सहयोग को चिह्नित करेगा. डंकी, जो कथित तौर पर अवैध आप्रवासन का समर्थन करने वाली ‘गधा उड़ान’ प्रणाली के इर्द-गिर्द घूमती है, में तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं. कहा जाता है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता विक्की कौशल इस परियोजना में एक विस्तारित कैमियो भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें बोमन ईरानी, ​​​​सतीश शाह, राजीव खंडेलवाल, दीया मिर्जा और अन्य सहायक भूमिकाओं में होंगे. शाहरुख खान स्टारर यह फिल्म इस साल 22 दिसंबर को स्क्रीन पर रिलीज होगी.

शाहरुख खान ने डंकी को लेकर कही थी ये बात

इससे पहले जवान प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डंकी की रिलीज डेट के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा था, ”26 जनवरी को हम शुरुआत करेंगे ‘पठान’ के साथ, जन्माष्ठमी में जवान लेकर आया हूं, और अभी नया साल आने वाला है, क्रिसमस है, उसमें मैं डंकी लेके आने वाला हूं, सारे राष्ट्रीय एकता रखता हूं, वैसे भी जब मेरी फिल्म आती है उस दिन ईद होती है.”

डंकी फिल्म की शाहरुख खान ने ऐसे की थी अनाउंसमेंट

डंकी में शाहरुख खान एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो “फिर से वर्दी पहनने के लिए बेहद उत्साहित” हैं. शाहरुख खान ने डंकी की घोषणा के समय लिखा, “प्रिय @हिरानी.राजकुमार सर, आप तो मेरे सांता क्लॉज़ निकले… आप शुरू करो मैं टाइम पर पहुंच जाऊंगा. वास्तव में मैं तो सेट पर ही रहने लगूंगा! विनम्र और उत्साहित महसूस कर रहा हूं आखिरकार आपके साथ काम करूंगा. 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में आप सभी के लिए #Dunki लेकर आ रहा हूं.” उनकी फिल्म की शूटिंग कश्मीर, सऊदी अरब, लंदन में हुई थी.

Also Read: Dunki: शाहरुख खान ने ‘डंकी’ फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह उन लोगों की कहानी है जो….

एटली ने डंकी को लेकर कही थी ये बात

न्यूज 18 शोशा के साथ अपनी बातचीत में, निर्देशक एटली ने जवान में शाहरुख खान के साथ काम करने के बारे में विस्तार से बात की. फिल्म निर्माता, जो किंग खान के बहुत बड़े फैंस हैं, ने यह भी उल्लेख किया कि वह सुपरस्टार की आगामी फिल्म डंकी के लिए कितने उत्साहित हैं. जवान के निर्देशक ने कहा, “मैंने डंकी की कोई भीड़ नहीं देखी है, लेकिन मैं फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हूं. मैं इसे रिलीज होने पर दर्शकों के साथ सबसे बड़ी स्क्रीन पर देखने की योजना बना रहा हूं.” युवा फिल्म निर्माता ने कहा, “राजकुमार हिरानी सर जवान के सेट पर हमसे मिलने आए थे और उन्होंने मिक्सिंग के दौरान मेरी फिल्म की पहली रील देखी थी.” हिटमेकर ने खुलासा किया, “इसलिए, मैं राजकुमार हिरानी सर के लेखन की बारीकियों से वाकिफ हूं और मैंने उनसे प्रेरणा ली है. मैं एक लेखक के रूप में उनका सम्मान करता हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें