18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dunki: शाहरुख खान संग 20 साल बाद काम करने पर राजकुमार हिरानी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उस समय तक किंग खान को…

शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने पहली बार साथ में काम किया है, हालांकि ये बहुत कम लोग जानते होंगे कि राजकुमार ने किंग खान को मुन्नाभाई एमबीबीएस में मुरली प्रसाद शर्मा का किरदार ऑफर किया था, लेकिन एक्टर ने इसे रिजेक्ट कर दिया था. इतने साल बाद एक्टर संग काम करने को लेकर राजकुमार ने बड़ी बाक कही है.

Dunki: 2023 शाहरुख खान का है और इसमें कोई दो राय नहीं है. ‘जवान’ और ‘पठान’ के बाद शाहरुख की ‘डंकी‘ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी भी हैं. बैक-टू-बैक हिट देने के बाद किंग खान को इसी मूवी से काफी उम्मीद है. डंकी दुनिया भर में 1,000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. जब ये फिल्म भारत में रिलीज हुई तो उनके प्रशंसकों ने फिल्म की रिलीज का जश्न मनाने के लिए पटाखे फोड़े, पोस्टर लगाए और डांस किया. वहीं, प्रभास की धमाकेदार एक्शन एंटरटेनर ‘सालार’ 22 दिसंबर को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस बीच राजकुमार ने बताया कि उन्हें शाहरुख के साथ काम करने में 20 साल क्यों लग गए.

शाहरुख खान संग 20 साल बाद काम करने पर क्या बोले राजकुमार हिरानी?

शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने पहली बार साथ में काम किया है, हालांकि ये बहुत कम लोग जानते होंगे कि राजकुमार ने किंग खान को मुन्नाभाई एमबीबीएस में मुरली प्रसाद शर्मा का किरदार ऑफर किया था, लेकिन एक्टर ने इसे रिजेक्ट कर दिया था. इसके अलावा राजकुमार ने उन्हें 3 इडियट्स ऑफर की थी, लेकिन इसे भी उन्होंने रिजेक्ट कर दिया था. अब फाइनली दोनों ने डंकी में साथ काम किया. जूम से एक इंटरव्यू में राजकुमार ने बताया कि उन्हें शाहरुख के साथ काम करने में 20 साल क्यों लग गए.

राजकुमार हिरानी ने कही ये बात

राजकुमार हिरानी ने कहा कि, जब वह एक फिल्म संस्थान में पढ़ रहे थे तो उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम करने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि वह उनके प्रदर्शन से प्रभावित हुए थे और उन्होंने फैसला किया था कि स्कूल से स्नातक होने के बाद वह उनके साथ सहयोग करेंगे. उस समय तक किंग खान को पहली फिल्म मिल चुकी थी और वो सुपरस्टार बन गए थे. इसलिए, उनसे संपर्क करने के लिए उन्हें काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. वहीं, शाहरुख संग काम करने को लेकर डायरेक्टर ने बताया कि उनके साथ काम करना उनके लिए बेहद खुशी की बात थी.

Also Read: Dunki Movie Review: देश ही नहीं विदेश में भी छा गई शाहरुख खान की डंकी,यूजर्स बोले- राजकुमार हिरानी की कहानी…

राजकुमार हिरानी बोले- मैं आंखों पर मास्क और ईयरप्लग…

राजकुमार हिरानी ने बताया कि, “मैं उनके चार्म से मंत्रमुग्ध हो गया था. जब वह शॉट दे रहे होते थे तो मैं आंखों पर मास्क और ईयरप्लग लगा लेता और जब वो शॉट खत्म हो जाता था, तो मेरे सहायक मुझसे कहता, ‘सर, शॉट खत्म हो गया है. उसके बाद मैं अपनी आंखें खोलता था. वह एक अद्भुत अभिनेता और उससे भी बेहतर इंसान हैं.” बता दें कि दुबई में फिल्म के प्रमोशन के दौरान इवेंट में शाहरुख खान ने कहा था, ”मुझे नहीं पता. राजू हिरानी साहब ने भी कभी ऐसी फिल्म नहीं बनाई. जब हमने फिल्म पूरी की और इसे पहली बार देखा, हमको ऐसा लगा राजू हिरानी साहब ने एक प्रेम कहानी बना दी है जो सदियों तक फैली हुई है. यह एक बहुत ही मर्मस्पर्शी फिल्म है. मुझे लगता है कि ये प्यार की कहानी है, इसमें एक्शन है जो राजू हिरानी ने कभी डाला नहीं है. दोनों सारे सीक्वेंस ऐसे हैं जो मुझे लगता है कि मैंने नहीं किए हैं.

जानें फिल्म की क्या है कहानी

फिल्म की कहानी पंजाब के लाल्टू में रहने वाले तीन दोस्तों मनु (तापसी पन्नू) बग्गू (विक्रम कोचर) और बल्ली (अनिल ग्रोवर) की है, जो आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और उन्हें अपनी इन सभी परेशानियों का जवाब इंग्लैंड की किसी भी नौकरी में नजर आता है. वहां पहुंचने के लिये वह आये दिन कुछ ना कुछ लीगल तरीके ढूंढ़ते रहते हैं, लेकिन उनकी ग़रीबी और कम शिक्षा की वजह से वीजा मिल नहीं पा रहा है. उनकी ज़िंदगी में हार्डी (शाहरुख खान) की एंट्री होती है. वह भी उनके सपने को पूरा करने में जुट जाता है और वह डंकी के अवैध और जोखिमों से भरे रास्ते के जरिये उन्हें उनके सपनों की मंजिल इंग्लैंड पहुंचा देता है, लेकिन वह मंज़िल नहीं है . यह बात सभी को जल्द ही समझ आ जाती है, लेकिन देर हो चुकी है. क्या कभी वे अपने घर लौट पाएंगे. यही आगे की कहानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें