15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा के बाद आज जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ करेगा ED

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के बाद अब ईडी हीरोइन जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ करेगा.बता दें कि दोनों से तिहाड़ जेल से की गई 200 करोड़ रुपए की उगाही मामले में पूछताछ की जा रही है.

200 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही से प्रवर्तन निदेशालय बीते गुरुवार को पूछताछ की थी. ऐसे में आज ईडी मशहूर हीरोइन जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) से पूछताछ करेगा. इन दोनों अभिनेत्रियों से मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Money Laundering Case) के तहत पूछताछ की जा रही है.

दोनों मशहूर हिरोइनों से ईडी तिहाड़ जेल से की गई 200 करोड रुपए की उगाही मामले में पूछताछ की जा रही है. इन-दोनों से पहले भी पूछताछ की जा चुकी है. वहीं नेरा फतेही से ईडी ने गुरुवार को 7 घंटे तक पूछताछ की थी.

Also Read: नोरा फतेही ने वर्कआउट के बाद फ्लॉन्ट किया अपना परफेक्ट फिगर, शार्ट्स में बेहद हसीन लगी एक्ट्रेस – VIDEO

ईडी की ओर से समन दिए जाने के बाद गुरुवार को नोरा फतेही ब्लैक ड्रेस पहनकर दिल्ली के ईडी ऑफिस के बाहर स्पॉट हुई थी. नोरा ने समन की जानकारी मीडिया को नहीं दी थी. वहीं आज जैकलिन से पूछताछ होगी.

सूत्रों की मानें तो जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही से पहले भी पूछताछ हो चुकी है. ऐसे में अब यह पूछताछ होने के बाद मामले में अंतिम फैसला लिया जाएगा.

आपको बता दें कि नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज दोनों बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. एक ओर जहां जैकलिन ने बैक-टू-बैक कई सारे हिट फिल्में दिए हैं, वहीं नोरा फतेही का डांस सबको दीवाना बनाती हैं.

ये है मामला

नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज से तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर को लेकर पूछताछ की जा रही है. सुकेश ने 200 करोड़ रुपए की धोखाधडी और मनी लॉन्ड्रिंग की थी. सुकेश चंद्रशेकर और उसकी पत्नी लीना दोनों ईडी की रिमांड पर हैं.

Also Read: शिवसेना सांसद भावना गवली की बढ़ी मुसीबत, मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी ने भेजा समन, करोड़ों की हेराफेरी का आरोप

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें