Emergency Box-office Collection: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी कंगना की ‘इमरजेंसी’, जानें चौथे दिन का कलेक्शन

Emergency Box-office Collection: कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' को रिलीज हुए अब 4 दिन पुरे हो गए हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट भी देखने को मिली है. ऐसे में आइए बताते हैं डे 4 का कलेक्शन.

By Sheetal Choubey | January 21, 2025 12:32 PM

Emergency Box-office Collection: कंगना रनौत, श्रेयस तलपड़े और अनुपम खेर की ‘इमरजेंसी’ भारी विवादों के बाद 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कंगना रनौत की निर्देशित और अभिनीत इस फिल्म को आए अब 4 दिन पुरे हो गए हैं. फिल्म के कलेक्शन को देख मालूम पड़ता है कि फिल्म एक हफ्ते में ही पटरी से बाहर हो जाएगी. हालांकि, ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कमाई होने के बाद फिल्म को वीकेंड का साथ मिला था, लेकिन फिर इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं के चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

इमरजेंसी के चौथे दिन का कलेक्शन

कंगना की ‘इमरजेंसी’ का रिलीज हुए आज चार दिन पुरे हो गए हैं. फिल्म के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘इमरजेंसी’ ने आज महज 1 करोड़ रूपए की कमाई की है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि कंगना की यह फिल्म COVID-19 के बाद उनकी सबसे बड़ी बॉक्स-ऑफिस ओपनिंग रही. इससे पहले उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साल 2020, जनवरी में आई अश्विनी अय्यर तिवारी की निर्देशित स्पोर्ट्स ड्रामा ‘पंगा’ थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 2.70 करोड़ रुपये कमाए थे.

फिल्म की अबतक की कमाई

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ ने ओपनिंग डे पर 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 3.6 करोड़ रुपये रहा. जबकि, तीसरे दिन फिल्म ने 4.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. ऐसे में अबतक फिल्म ने कुल कलेक्शन 11.2 करोड़ का किया है.

इमरजेंसी की स्टार कास्ट

इमरजेंसी फिल्म में श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, माहिम चौधरी, अनुपम खेर, दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक, विशाक नायर और अन्य कलाकार शामिल हैं. फिल्म की कहानी साल 1975 से 1977 तक भारत में लगे आपातकाल के इर्द-गिर्द घूमती है.

यह भी पढ़े: Pushpa 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 का दम नहीं हुआ कम, 47 दिनों में कमा लिए इतने करोड़

Next Article

Exit mobile version