Emergency Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर कंगना रनौत की फिल्म का बुरा हाल, धीमी गति में कमाए महज इतने लाख
Emergency Box Office Day 1: कंगना रनौत की इमरजेंसी आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले. बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस पर इसने धीमी शुरुआत की.
Emergency Box Office Day 1: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के निर्देशन में बनी ‘इमरजेंसी’ काफी देरी के बाद आखिरकार 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फैंस और क्रिटिक्स ने मूवी को पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं. फिल्म 1975 से 1977 के दौरान पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से लिए गए फैसलों पर केंद्रित है. ऐतिहासिक ड्रामा का निर्देशन और सह-निर्माता खुद कंगना ने किया है. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर इसने कितने करोड़ की कमाई की है.
कंगना रनौत की इमरजेंसी ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़
कंगना रनौत की फिल्म का ओपनिंग डे पर बुरा हाल हो गया है. sacnilk के शुरुआती अनुमान के मुताबिक सुबह और दोपहर के शोज को मिलाकर इसने महज 88 लाख की कमाई की है. शुक्रवार यानी 17 जनवरी 2025 को इमरजेंसी में कुल मिलाकर 9.97 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी थी. मॉर्निंग शोज में महज 5.98 प्रतिशत और दोपहर के शोज में 13.95 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी थी. वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है.
इमरजेंसी का रिव्यू
इमरजेंसी का रिव्यू करते हुए एक्स पर नेटिजन्स ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, ”इमरजेंसी मूवी रिव्यू रेटिंग – 2.5/5 फिल्म अच्छी है, लेकिन क्लासिक्स के लिए थोड़ा एंटरटेनमेंट कम है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “#रिव्यू: रेटिंग: 2/5 #कंगना रनौत ने एक अभिनेता के रूप में अपनी आवाज के मॉड्यूलेशन और कैरेक्टर नें बेहतरीन काम किया है. हालांकि एक निर्देशक के रूप में वह औसत थी. सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर हो या म्यूजिक सब अच्छा था.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”रिव्यू 4.5/5 स्टार. काफी समय बाद एक अच्छी बायोपिक देखी. फिल्म पूरी तरह से इंदिरा गांधी को सम्मान देती है. इसमें उनके बलिदान और गलतियों को दर्शाया गया है और उन्हें एक मजबूत नेता के रूप में चित्रित किया है.”
यह भी पढ़ें- Emergency movie:इमरजेंसी फिल्म के इस एक्टर के मुरीद हैं मनोज बाजपेयी भी.. बिहार से है खास कनेक्शन
यह भी पढ़ें- emergency movie review :कमजोर पटकथा और निर्देशन ने कंगना के दमदार अभिनय को भी बनाया कमजोर