Emergency: कंगना रनौत की फिल्म को लगा झटका, इस देश में नहीं होगी रिलीज, कारण जान लगेगा झटका

Emergency: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. हालांकि यह फिल्म बांग्लादेश में रिलीज नहीं हो पाएगी.

By Ashish Lata | January 15, 2025 10:36 AM

Emergency: पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर केंद्रित इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. साल 2024 में रिलीज के लिए निर्धारित, कंगना रनौत की फिल्म सेंसर बोर्ड में अटकने के कारण पोस्टपोन हुई थी. अब प्रीमियर से ठीक एक दिन पहले खबर आ रही है कि राजनीतिक ड्रामा बांग्लादेश में रिलीज नहीं होगी.

बांग्लादेश में रिलीज नहीं होगी इमरजेंसी

दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के कारण इमरजेंसी बांग्लादेश में रिलीज नहीं होगी. इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग रोकने का निर्णय भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ा है. यह प्रतिबंध फिल्म की सामग्री के बारे में कम और दोनों देशों के बीच चल रही राजनीतिक गतिशीलता के बारे में अधिक है.

इमरजेंसी के बारे में

राजनीतिक ड्रामा कंगना रनौत की ओर से लिखित, निर्देशित और सह-निर्मित है. फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म 1975 से 1977 तक 21 महीनों के लिए दिवंगत प्रधानमंत्री की ओर से लगाए गए इमरजेंसी और उसके बाद की कहानी को बताता है. फिल्म में पुपुल जयकर के रूप में महिमा चौधरी, मोरारजी देसाई के रूप में अशोक छाबड़ा, संजय गांधी के रूप में विशाख नायर और जगजीवन राम के रूप में दिवंगत सतीश कौशिक भी हैं. यह फिल्म पहले 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होने वाली थी. हालांकि, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी नहीं मिलने के कारण इसमें देरी हुई.

यह भी पढ़ें- Emergency First Review: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ का किया रिव्यू, कहा- फिल्म भारत के इतिहास…

यह भी पढ़ें- Emergency Trailer 2: भारतीय लोकतंत्र के विवादास्पद इतिहास को देखने के लिए हो जाइये तैयार, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Next Article

Exit mobile version