Emergency: महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने कंगना रनौत की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- उस समय का एक…
Emergency: कंगना रनौत की इमरजेंसी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसका रिव्यू किया.
Emergency: कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड ऐतिहासिक ड्रामा इमरजेंसी 17 जनवरी, 2025 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म 1975 से 1977 के दौरान पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर से लिए गए फैसलों पर केंद्रित है. कंगना ने पूर्व पीएम का किरदार निभाया है. फिल्म का निर्देशन और सह-निर्माता खुद कंगना ने किया है. ट्विटर पर फैंस मूवी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मूवी की तारीफ की है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इमरजेंसी का रिया रिव्यू
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस फिल्म इमरजेंसी की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में, कंगना को मुख्यमंत्री के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है. दोनों मुंबई के एक थिएटर से फिल्म देखकर निकले थे. स्क्रीनिंग के बाद, देवेंद्र ने इंडियन एक्सप्रेस संग बात करते हुए कहा, ”यह भारतीय इतिहास के उस समय का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जब लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को खत्म कर दिया गया था. संविधान का पालन नहीं किया गया था और लाखों नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया था. इमरजेंसी उस दौरान लोगों पर हुए अत्याचारों का एक अच्छा प्रतिनिधित्व है.”
कंगना रनौत रनौत की तारीफ में देवेंद्र फडणवीस ने कही यह बात
उन्होंने इमरजेंसी में कंगना रनौत के लुक की जमकर तारीफ की. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ”इस भूमिका को निभाने के लिए कंगना को बधाई देना चाहता हूं. यह फिल्म सिर्फ इरमजेंसी के बारे में नहीं है, बल्कि इससे पहले क्या हुआ था… 1971 के युद्ध के बारे में भी है और कई मायनों में यह दिवंगत प्रधानमंत्री की जीवन यात्रा को देखने जैसा है. यह भारत का इतिहास है, जो हमें लोकतंत्र को जीवित रखने के महत्व की याद दिलाता है.”
नितिन गडकरी ने भी इमरजेंसी का किया था रिव्यू
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में इमरजेंसी की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. फिल्म के बारे में बात करें तो कंगना ने इसका निर्देशन किया है और इसमें अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपड़े ने अटल बिहारी वाजपेयी, महिमा चौधरी ने पुपुल जयकर, मिलिंद सोमन ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ और विशाख नायर ने संजय गांधी की भूमिका निभाई है.
यह भी पढ़ें- Emergency movie:इमरजेंसी फिल्म के इस एक्टर के मुरीद हैं मनोज बाजपेयी भी.. बिहार से है खास कनेक्शन
यह भी पढ़ें- Emergency: कंगना रनौत की फिल्म को लगा झटका, इस देश में नहीं होगी रिलीज, कारण जान लगेगा झटका