Emergency Trailer 2: भारतीय लोकतंत्र के विवादास्पद इतिहास को देखने के लिए हो जाइये तैयार, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Emergency Trailer 2: कंगना रनौत फिल्म इमरजेंसी के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. मूवी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. आज इसका दूसरा ट्रेलर रिलीज किया गया.

By Ashish Lata | January 6, 2025 12:14 PM
an image

Emergency Trailer 2: कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड पीरियड ड्रामा इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद अध्यायों में से एक पर प्रकाश डालती है. मूवी गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कंगना रनौत की ओर से निर्देशित, लिखित इमरजेंसी 1975 के अशांत काल को दर्शाता है, जब प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी थी.

इमरजेंसी के दूसरे ट्रेलर में क्या है खास

ट्रेलर की शुरुआत जयप्रकाश नारायण की ओर से इंदिरा गांधी को लिखे पत्र से होती है, जो उन्हें याद दिलाती हैं कि पीएम की कुर्सी अब सिर्फ एक सिंहासन नहीं है, बल्कि एक उग्र शेर है जिसकी दहाड़ पूरी दुनिया में गूंजेगी. यह आपातकाल घोषित करने के प्रधानमंत्री के फैसले को प्रमुखता देता है, जो भारत के स्वतंत्रता के बाद के इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. ट्रेलर क्रूरता, हिंसा और ‘लोकतंत्र की हत्या’ के सीन्स से भरा है.

इंदिरा गांधी बनकर चमकी कंगना रनौत

आगे वीडियो में स्पेक्ट्रम के दूसरे छोर पर इंदिरा गांधी बनी कंगना रनौत को दिखाया गया है, जो जोरदार ढंग से घोषणा करती हैं कि वह कैबिनेट हैं. मंच एक ऐसी फिल्म के लिए तैयार है, जो भारत के इतिहास के काले पन्नों में गहराई से उतरने का वादा करती है और पूर्व प्रधानमंत्री की साजिशों और कार्यों पर प्रकाश डालती है. ट्रेलर में अटल बिहारी वाजपेयी (श्रेयस तलपड़े), फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (मिलिंद सोमन) और संजय गांधी (विशाख नायर) जैसे कलाकारों को भी देखते हैं. मूवी का एक डायलॉग भी काफी फेमस है, जिसमें कहा जाता है कि “भारत इंदिरा है…इंदिरा भारत है…”

यह भी पढ़ें- Emergency Movie Trailer: जिसके हाथ में सत्ता होती है वो कहलाता है शासक, कंगना रनौत की इमरजेंसी है मस्ट वॉच

यह भी पढ़ें- Emergency Movie: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर बवाल, SGPC ने भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला?

Exit mobile version