Exclusive: कियारा आडवाणी बोली- मैं शादी करना चाहती हूं, बताया कैसा था नीतू सिंह के साथ काम करने का अनुभव

हाल ही में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म भूल भुलैया 2 में नजर आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. वहीं, उनकी आने वाली फिल्म जुग जुग जियो रिलीज को तैयार है.

By कोरी | June 17, 2022 8:57 AM
an image

फ़िल्म भूल भुलैया की टिकट खिड़की पर ताबड़तोड़ कमाई,अभी तक थमी भी नहीं है कि अभिनेत्री कियारा आडवाणी की अगली फिल्म जुग जुग जियो रिलीज को तैयार है. वह कहती हैं कि उनकी हिट पे हिट फिल्मों की फेहरिस्त में इस फ़िल्म का नाम भी शामिल हो जाए, फिलहाल उनकी यही ख्वाहिश है. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.

भूल भुलैया की जबरदस्त कामयाबी को किस तरह से सेलिब्रेट कर रही हैं?

ढाई सालों की मेहनत थी तो खुशी तो होगी कि भूल भुलैया इतना अच्छा कर रही है. सबकी तारीफ हो रही है. एक फ्रेंचाइजी फ़िल्म थी. सभी को इससे बहुत उम्मीदें थे. खुशी है कि अब इसकी खुद की एक पहचान बन गयी हैं. भूल भुलैया की कामयाबी को अभी एन्जॉय ही कर रही थी कि फ़िल्म जुग जुग जियो की रिलीज सामने आ गयी है,तो प्रोमोशन के साथ अपनी कामयाबी को एन्जॉय कर रही हूं.

आमतौर पर सफलता को किस तरह से सेलिब्रेट करना पसंद है?

धोनी मेरी पहली सफल फ़िल्म थी. चार साल पहले कबीर सिंह हिट हुई ,उसके बाद बैक टू बैक मेरी फिल्में कामयाब होने लगी. सोचती हूं कि फैमिली को लेकर हॉलिडे पर जाती हूं,लेकिन शूटिंग सेट पर पहुंचना पड़ता है. इस साल मैंने अब तक एक हफ्ते का भी ब्रेक नहीं लिया है, तो मैं चाहती हूं कि फैमिली के साथ बाहर जाऊं और सेलिब्रेट करूं. तीन -चार साल से मेरी फैमिली कहीं बाहर नहीं जा पायी है,तो शायद जुग जुग की रिलीज के बाद मैं ऐसा कुछ प्लान करूं.

एक के बाद एक फिल्मों की इस सफलता ने क्या आपके मेहनताने को भी बढ़ाया है?

मैं अपने पे चेक इस बारे में बात करना पसंद नहीं करती हूं,लेकिन ये ज़रूर कहूंगी कि निर्माता अब आप पर बहुत विश्वास करने लगे. इस बात को कहने के साथ मैं ये भी कहूंगी कि आपको अपनी वैल्यू खुद भी करनी होगी. आपको ये समझना होगा कि फ़िल्म में आप क्या खास जोड़ पा रहे हैं,ऐसे में कोई बुराई नहीं है . कई बार निर्माता आपसे एग्री करता है,कई बार नहीं करता है.

सफलता अपने साथ साइड इफेक्ट्स भी लाती हैं, आपकी प्राइवेसी भी खत्म हो जाती है?

मुझसे कई लोग यह सवाल पूछते हैं कि क्या बदलाव आया है. मुझे कोई बदलाव नहीं आया है. मुझे मॉल जाना है,तो मैं जाऊंगी. किसी को सेल्फी लेनी है,तो मैं सेल्फी ले लूंगी. भीड़ आ जाती है देखकर, लेकिन फिर भीड़ से भागना कैसा?आप इसलिए तो काम कर रहे हैं कि लोग आपको पहचाने. अगर कोई आएगा ही नहीं,तो फ़िल्म आप किसके लिए कर रहे हैं.

आमतौर पर जब कोई फ़िल्म कामयाब होती है,तो उसका सारा श्रेय हीरो को मिल जाता है?

मुझे लगता है कि अभी थोड़ा बदलाव हो रहा है,लेकिन इसमें और बड़ी भूमिका मीडिया को निभानी होगी,उन्हें फ़िल्म से जुड़ी हर छोटी-बड़ी प्रतिभा को श्रेय देना होग. एक फ़िल्म पूरी टीम की मेहनत से बनती हैं,तो क्रेडिट हीरो या फिर हीरो-हीरोइन को ही क्यों दिया जाता है.

लिंग भेद इंडस्ट्री में हैं कई अभिनेत्रियों ने इसे स्वीकारा है ,क्या आप इससे गुजरी हैं?

मुझे लगता है कि सिर्फ फ़िल्म ही नहीं,बल्कि समाज में भी है और हम इसका सामना भी करते हैं. इस फ़िल्म में जो नैना का किरदार है।उससे मैं बहुत रिलेट करती हूं,क्योंकि वह मेरी तरह ही सोचती है. हमारे समाज में शादी के बाद घर संभालने की जिम्मेदारी पूरी तरह से औरतों को दे दी जाती है,उसमें भी आधी भागीदारी पुरुष की होनी चाहिए. एक अभिनेत्री की शादी हो जाती है, तो बच्चा कब करेंगी. इंटिमेट सीन करेंगी या नहीं. शादी से पहले तक ही एक अभिनेत्री डिजायरेबल लगती है. ये सब सवाल शुरू हो जाते हैं,लेकिन पुरुष अभिनेताओं से इस तरह के सवाल नहीं किए जाते हैं. आलिया, दीपिका,अनुष्का इस मामले में एक उदाहरण बन रही है,लेकिन अभी भी माइंडसेट में बदलाव लाने की ज़रूरत है. औरतों को जज ना करें. औरत हैं,तो ऐसा करना ही होगा. इस तरह की उम्मीदों का बोझ उनपर देना बंद करना चाहिए.

लगातार चार साल से आपकी फिल्में सफल हो रही हैं क्या पीछे मुड़कर असफलताओं को याद करती हैं?

हां करती हूं. मेरी तो शुरुआत ही असफलता से हुई थी. सोचिए उस वक़्त क्या मेरा हाल हुआ होगा. लगा था कि पूरी दुनिया खत्म हो गयी जब फगली फ़िल्म फ्लॉप हुई थी लेकिन मेरे परिवार ने मुझे सपोर्ट किया. जिसके बाद मैं फिर हिम्मत जुटाकर काम ढूंढने लगी थी.

फ़िल्म में नीतू सिंह के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?

वह बहुत कमाल की अभिनेत्री और इंसान हैं. वह जब कुछ बोलती हैं,तो आपको लगता है कि बस उनको सुनते रहें. यह बहुत ही खुशी की बात है कि वह इस फ़िल्म से एक्टिंग में वापसी कर रही हैं. इस फ़िल्म में एक सीन है जहां बहू और सास आपस में बात कर,अपने दिल को हल्का कर रही हैं. वह सीन कमाल का बना है.

शादी को लेकर क्या प्लानिंग है?

मैं शादी करना चाहती हूं,और जब होगा मैं बता दूंगी अभी करियर पर फोकस है. करियर के पीक पर फिलहाल जाना चाहती हूं.

क्या आपको लगता है कि आप एक अच्छी बहू बनेंगी?

मैं बहुत ही फैमिली पर्सन रही हूं. अपने परिवार के बहुत करीब रही हूं. मुझे पता है कि एक फैमिली को संभालने में बहुत कुछ मैनेज करना पड़ता है. सबकुछ ऐसे ही नहीं हो जाता है. आपको एफर्ट लेना पड़ता है. ये बात समझती हूं तो लगता है कि शादी से जुड़े सभी रिश्तों को भी संभाल ही लूंगी.

Exit mobile version