Fact Check: शाहरुख खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहुंचे मक्का! सफेद कपड़ों में वायरल हुई तस्वीर, जानिए क्या है सच्चाई

Fact Check: सोशल मीडिया फेसबुक पर फुटबाल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और शाहरुख खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों को मक्का जैसी जगह पर सफेद कपड़ों में देखा जा सकता है. क्या है इसकी सच्चाई, आइये जानते हैं. Cristiano Ronaldo with Shahrukh Khan in Mecca.

By Anant Narayan Shukla | February 7, 2025 9:20 AM

Fact Check: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को मक्का में एक साथ देखा जा सकता है. इस फोटो में दोनों हस्तियों को सफेद कपड़ों में दिखाया गया है, जिससे यह अफवाह फैल गई कि वे इस्लाम के पवित्र स्थल पर उमरा करने गए हैं. हालांकि, यह दावा पूरी तरह से भ्रामक है, और तस्वीर फर्जी साबित हुई है.

वायरल तस्वीर का सच 

फेसबुक पर एसआरके कम्युनिटी नामक यूजर के इस पोस्ट को अब तक 43 हजार लोगों ने लाइक किया है और 265 लोगों ने इसे शेयर भी किया है. इसी पोस्ट में नीचे एक कमेंट किया गया, जिसमें लिखा, “शाहरुख खान आईपीएल वेलकम जो आपका मक्का मदीना में मक्का मदीना में मेरे लिए दुआ में याद रखिएगा आप मेरी हर काम में एक गरीब महिलाओं मेरी मदद करो मेरे पास कोई नहीं आगे पीछे में और मेरी लड़की है कदर करो तो मेरी पेटीएम पर उसमें फोन पर कर दीजिएगा मदद मेरी लड़की की कॉलेज में पैसे लग रहे पढ़ने के लिए मैं पैसे में गोपाल गरीब हूं मेरी मदद करो तुम बहुत अच्छी आपको दुआओं से ना बाजी का.”

एसआरके कम्युनिटी नामक यूजर के इस पेज ने 5 फरवरी को यह फोटो पोस्ट की थी, जिसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जन्मदिन के मौके पर शेयर किया गया था. इस तस्वीर में दोनों सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं और उनके पीछे एक मस्जिदनुमा इमारत नजर आ रही है, जिससे लोगों में यह मानने की शंका हो सकती है कि शाहरुख और रोनाल्डो मक्का में मौजूद हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि यह तस्वीर एआई जनरेटेड (AI-Generated) है और वास्तविक नहीं है. इस पोस्ट में यूजर ने भी लिखा है कि यह एआई जनेरेटेड तस्वीर है.

एआई जेनेरेटेड इस फोटो की वजह से लोगों में यह भ्रम फैल रहा है कि क्या शाहरुख और रोनाल्डो उमरा करने गए हैं? वायरल तस्वीर में शाहरुख खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मक्का में एक साथ दिखाया गया है, जो कि एक फर्जी और मॉर्फ्ड तस्वीर है. ऐसी तस्वीरों पर विश्वास करने से पहले उनकी सत्यता की जांच करना आवश्यक है. यह दावा पूरी तरह गलत है.

पहले भी वायरल हो चुकी है शाहरुख और गौरी की तस्वीर

इससे पहले भी 2025 की शुरुआत में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें शाहरुख खान, उनकी पत्नी गौरी खान और उनके बेटे आर्यन खान को पवित्र शहर मक्का में देखा गया. नए साल के अवसर पर साझा की गई इस तस्वीर में परिवार को ग्रैंड मस्जिद की पृष्ठभूमि में दिखाया गया, जिससे प्रशंसकों के बीच उत्साह और चर्चा तेज हो गई थी. 

हालांकि, बाद में यह स्पष्ट हुआ कि यह तस्वीर असली नहीं थी, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई थी. कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट्स ने स्वीकार किया कि यह AI जनरेटेड इमेज थी, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स और मीडिया आउटलेट्स ने इसे बिना पुष्टि के फैला दिया था. लेकिन बाद में फैक्ट-चेकर्स ने पुष्टि की कि यह एक नकली तस्वीर थी, जिसे AI टूल्स की मदद से तैयार किया गया था.

शाहरुख खान की मक्का यात्रा

हालांकि शाहरुख खान ने दिसंबर 2022 में सऊदी अरब में अपनी फिल्म ‘डंकी’ की शूटिंग पूरी करने के बाद मक्का में उमराह किया था. उनकी इस यात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई थीं. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की रिदा और इजार पहने और मास्क को ढके हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. अभिनेता ने जेद्दा में एक फिल्म समारोह में भाग लेने से पहले मक्का में उमराह करने का फैसला किया था. इससे कुछ समय पहले शाहरुख ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान मक्का की यात्रा पर जाने की इच्छा व्यक्त की थी और कहा था, ‘हज निश्चित रूप से मेरे एजेंडे में है. मैं अपने बेटे आर्यन और बेटी सुहाना के साथ वहाँ जाना चाहूँगा.’

AI और गलत सूचनाओं का बढ़ता प्रभाव

यह घटना दर्शाती है कि AI-जनित सामग्री कितनी प्रभावशाली हो सकती है और यह किस हद तक लोगों को भ्रमित कर सकती है. हालांकि AI तकनीक बहुत ही वास्तविक दिखने वाली तस्वीरें बना सकती है, लेकिन इसके चलते गलत सूचना के प्रसार और विश्वसनीयता को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा होती हैं. शाहरुख खान के प्रशंसकों और आम जनता के लिए यह एक महत्वपूर्ण संदेश है कि किसी भी जानकारी को बिना जांचे-परखे साझा करने से बचें. आज के डिजिटल युग में, जहां वास्तविकता और कृत्रिमता के बीच की सीमाएं लगातार धुंधली हो रही हैं, ऐसे में सचेत रहना बेहद आवश्यक है.

रोहित शर्मा के बाद भारत का टेस्ट कप्तान कौन? इनमें से किसी एक खिलाड़ी पर लग सकती है मुहर, देखें रिपोर्ट

Video: बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, खुद की शादी में बिना विग के आई दुल्हन, हिम्मत भरे नैचुरल लुक से दिया खास मैसेज

Next Article

Exit mobile version