Fact Check: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 8 सितंबर को माता-पिता बने. कपल ने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है. कई बी-टाउन कपल्स की तरह कपल ने अपनी बच्ची का चेहरा अभी तक रिवील नहीं किया है. हालांकि रणवीर और दीपिका ने अपनी तीन महीने की बेटी को पैपराजी से मिलवाया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दुआ की तसवीरें नहीं लेने का उनसे अनुरोध किया.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने दुआ को पैपराजी से मिलाया
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इंटीमेट गैदरिंग होस्ट की. इस दौरान इंडस्ट्री के पैपराजी नन्ही दुआ से मिले. दीपिका और रणवीर ने पैपराजी से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए उनका धन्यवाद किया. यह कार्यक्रम दुआ को आधिकारिक तौर पर पैपराजी से मिलवाने के लिए आयोजित किया गया था. कपल ने उनसे रिक्वेस्ट किया कि कार्यक्रम के दौरान दुआ की कोई फोटो ना क्लिक करें और ना कही शेयर करें. कपल ने दुआ को अपने घर की लक्ष्मी बताया.
इस अंदाज में नजर आई दीपिका पादुकोण
इस इवेंट की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह साथ में पोज देते दिखे. दीपिका ने बेज रंग की लॉन्ग ड्रेस पहनी थी और बालों को खुला रखा था. जबकि रणवीर ने व्हाइट को-ऑर्ड सेट पहना हुआ था. दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज दिया. एक तसवीर में रणवीर, एक्ट्रेस की गालों पर किस करते दिखे. फोटोज पर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बेबी को नजर ना लगे. एक यूजर ने लिखा, बेबी दुआ की सिर्फ तसवीर पोस्ट कर दो.
रणवीर सिंह इस फिल्म को लेकर कर रहे तैयारी
अमिताभ बच्चन और प्रभास के साथ पिछली बार दीपिका पादुकोण फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आई थी. जबकि रणवीर सिंह, आलिया भट्ट के साथ रॉकी और कानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे. अब वह अगली बार फिल्म डॉन में दिखेंगे.