Fact Check: विक्रांत मैसी ने नहीं लिया बॉलीवुड से संन्यास, जानें सोशल मीडिया पोस्ट के पीछे की पूरी सच्चाई
Fact Check: विक्रांत मैसी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी एक्टिंग सफर के बारे में बाते कीं. इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस यह अटकलें लगाने लगे कि वह एक्टिंग से संन्यास ले लिया है. अब इस बात में कितनी सच्चाई आइए आपको बताते हैं.
Fact Check: विक्रांत मैसी के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर #VikrantMasseyRetirement नाम से एक ट्रेंड चल रहा है. इस ट्रेंड की शुरुआत तब हुई, जब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फिल्मी सफर पर कुछ बाते लिखीं. अब इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस यह अटकलें लगा रहे हैं कि विक्रांत एक्टिंग से संन्यास ले रहे हैं. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई आइए आपको बताते हैं.
विक्रांत मैसी का रिटायरमेंट पोस्ट
विक्रांत मैसी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “नमस्ते, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय शानदार रहा है. मैं आप सभी को आपके अमिट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं. एक पति, पिता और बेटे के तौर पर. और एक अभिनेता के तौर पर भी. तो 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे. जब तक समय सही न लगे. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से शुक्रिया. हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए हमेशा ऋणी रहूंगा.’
क्या एक्टिंग से संन्यास लेंगे विक्रांत मैसी?
विक्रांत मैसी ने अमर उजाला से बातचीत करते हुए बताया कि ‘ये पोस्ट किसी तरह का स्टंट या रणनीति नहीं है. आज प्रधानमंत्री के साथ फिल्म (द साबरमती रिपोर्ट) देख रहे हैं. देश के सबसे बड़े व्यक्ति के साथ फिल्म देख रहे हैं. इसलिए अपनी सोच और काम करने के तरीके में थोड़ा बदलाव लाना चाहता हूं खुद को एक बेहतर एक्टर बनाना चाहता हूं. इसलिए ये ब्रेक ले रहा हूं.’ उनके इस बयान से यह बात साफ है कि वह बॉलीवुड से संन्यास नहीं ले रहे हैं, बल्कि वह खुद को और निखारने के लिए एक ब्रेक ले रहे हैं.