16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aamir Khan: आमिर खान से फैन बोला- सर आपको पठान जैसी फिल्में करनी चाहिए, एक्टर ने दिया परेफक्ट जवाब

Aamir Khan: फिल्म लापता लेडीज 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म के प्रमोशन में आमिर खान लगे हुए है. एक लाइव सेशन के दौरान आमिर से एक फैन ने मजेदार सवाल पूछ लिया.

Aamir Khan: आमिर खान इन दिनों किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म लापता लेडीज को लेकर चर्चा में है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक फैन ने आमिर से शाहरुख खान की मूवी पठान को लेकर सवाल पूछ दिया.

Aamir Khan 12
Aamir khan: आमिर खान से फैन बोला- सर आपको पठान जैसी फिल्में करनी चाहिए, एक्टर ने दिया परेफक्ट जवाब 10

किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म लापता लेडीज इन दिनों सुर्खियों में है. फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Laapataa Ladies2
Aamir khan: आमिर खान से फैन बोला- सर आपको पठान जैसी फिल्में करनी चाहिए, एक्टर ने दिया परेफक्ट जवाब 11

आमिर खान प्रोडक्शंस और किरण राव की किंडलिंग प्रोडक्शंस द्वारा लापता लेडीज निर्मित है. फिल्म का प्रमोशन आमिर जोर-शोर से कर रहे हैं.

Aamir Khan Kashmir Flies
Aamir khan: आमिर खान से फैन बोला- सर आपको पठान जैसी फिल्में करनी चाहिए, एक्टर ने दिया परेफक्ट जवाब 12

आमिर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन आयोजित किया. इस दौरान यूजर्स ने उनसे कई मजेदार सवाल पूछे. लेकिन एक यूजर ने काफी मजेदार सवाल उनसे पूछा.

Aamir Khan Video
Aamir khan: आमिर खान से फैन बोला- सर आपको पठान जैसी फिल्में करनी चाहिए, एक्टर ने दिया परेफक्ट जवाब 13

यूजर ने आमिर खान से लाइव सेशन में पूछा, सर आपको पठान जैसी फिल्में करनी चाहिए. इसपर एक्टर ने कहा, यार, शाहरुख बना रहा है ना अच्छी पठान जैसी. मैं बनाता हूं लापता लेडीज. आप वो देखो.

Laapataa Ladies4 1
Aamir khan: आमिर खान से फैन बोला- सर आपको पठान जैसी फिल्में करनी चाहिए, एक्टर ने दिया परेफक्ट जवाब 14

शुरुआती अनुमान के मुताबिक, लापता लेडीज ने आठवें दिन भारत में 65 लाख का कलेक्शन किया. अबतक मूवी ने कुल 6.7 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

Aamir2 1 1
Aamir khan: आमिर खान से फैन बोला- सर आपको पठान जैसी फिल्में करनी चाहिए, एक्टर ने दिया परेफक्ट जवाब 15

आमिर खान हाल ही में फिल्म तारे जमीन पर फेम एक्टर दर्शील सफारी के साथ नजर आए थे. जिसके बाद फैंस उत्साहित हो गए थे कि दोनों एक साथ फिर से फिल्म में दिखेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दोनों ने साथ में एक ऐड में काम किया था.

Aamir Khan Films
Aamir khan: आमिर खान से फैन बोला- सर आपको पठान जैसी फिल्में करनी चाहिए, एक्टर ने दिया परेफक्ट जवाब 16

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करें तो वो सितारे जमीन पर में नजर आएंगे. फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है. आमिर मूवी की शूटिंग कर रहे हैं.

Aamir Khan 8
Aamir khan: आमिर खान से फैन बोला- सर आपको पठान जैसी फिल्में करनी चाहिए, एक्टर ने दिया परेफक्ट जवाब 17

आमिर खान पिछली बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखे थे. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर और मोना सिंह ने काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.

Anant Radhika Pre Wedding 1
Aamir khan: आमिर खान से फैन बोला- सर आपको पठान जैसी फिल्में करनी चाहिए, एक्टर ने दिया परेफक्ट जवाब 18

हाल ही में आमिर खान, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान संग स्टेज पर डांस किया था.

Aamir Khan-Darsheel Safary: 16 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे आमिर खान-दर्शील सफारी, नये लुक में दिखे दोनों एक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें