10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ में नजर आयेंगे फरदीन खान, इस एक्ट्रेस के आपोजिट दिखेंगे एक्टर

रिपोर्ट के अनुसार, फरदीन खान भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे. बताया जा रहा है कि भंसाली की पीरियड ड्रामा सीरीज़ में अदिति राव हैदरी के आपोजिट कास्ट किया गया है.

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म हीरामंडी (Heera Mandi) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में खबरें थी कि फरदीन खान (Fardeen Khan) को भंसाली ने हीरामंडी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. स्वतंत्रता पूर्व लाहौर में रहने वाले दरबारियों के जीवन पर आधारित नेटफ्लिक्स शो में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे शामिल होंगे. अब एक और एक्टर का नाम इस फिल्म के लिए सामने आ रहा है.

अदिति राव हैदरी के आपोजिट दिखेंगे फरदीन खान

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फरदीन खान भी इस सीरीज का हिस्सा होंगे. बताया जा रहा है कि भंसाली की पीरियड ड्रामा सीरीज़ में अदिति राव हैदरी के आपोजिट कास्ट किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि फरदीन की सास मुमताज भी कुछ दिनों पहले इसी शो का हिस्सा बनने को लेकर चर्चा में थीं.

मुमताज ने फरदीन के बारे में कही ये बात

जब एक पोर्टल ने एक मुमताज से इसे लेकर संपर्क किया तो उन्होंने अपनी भूमिका पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. हालांकि अब उन्होंने ईटाइम्स को बताया कि, “उस मोर्चे पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है लेकिन फरदीन ने शो के लिए पहले ही शूटिंग कर ली है.”

‘हीरामंडी’ के प्रोडक्शन में बिजी हैं भंसाली

हीरामंडी अभी पाइपलाइन में है और संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं. प्रोडक्शन हाउस के एक करीबी सूत्र ने कहा, “भंसाली जो कुछ भी शूट करते हैं और बनाते हैं वह एक पेंटिंग की तरह है और उन्होंने लाहौर का जो पूरा शहर बनाया है वह असली है और पाकिस्तान के इस शहर से मेल खाता है.” बता दें कि भंसाली वैसे भी अपनी फिल्मों में बेहद ही बारीकी से काम करते हैं.

Also Read: दीपेश भान का इस वजह से हुआ निधन, आसिफ शेख बोले- बॉल उठाने के लिए झुका और…
फरदीन खान की आनेवाली फिल्म

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो फरदीन जल्द ही विस्फोट में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म लगभग 11 साल के अंतराल के बाद उनकी वापसी को चिह्नित करेगा. फिल्म में रितेश देशमुख, प्रिया बापट और क्रिस्टल डिसूजा भी हैं. कूकी गुलाटी द्वारा अभिनीत, विस्फ़ोट 2012 की वेनेज़ुएला फिल्म रॉक, पेपर और कैंची का हिंदी रूपांतरण है. पिछले दिनों ही एक्टर की तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान रह गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें