Farhan Akhtar Birthday: मां से मिली धमकी तो निकल पड़े पिता के रास्ते पर, फिर महज 17 साल की उम्र में…
Farhan Akhtar Birthday: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक, एक्टर, सिंगर और लेखक फरहान अख्तर ने इंडस्ट्री में अपने टैलेंट दम पर एक खास जगह बनाई है. ऐसे में इसकी शुरुआत हुई कैसे आज हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर बताते हैं.
Farhan Akhtar Birthday: बॉलीवुड के वह मशहूर शख्सियत, जिसने अपने शानदार निर्देशन, अभिनय, गायकी और लेखन जैसी प्रतिभाओं से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई है. आज के समय में शायद ही कोई सिनेमाप्रेमी होगा, जो उन्हें नहीं जानता होगा. दरअसल, हम बात फरहान अख्तर है, जिन्हें बहुमुखी प्रतिभाओं का धनी कहना बिलकुल गलत नहीं होगा. आज 9 जनवरी के दिन फरहान अख्तर अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर आज हम उनके अर्श से फर्श तक के सफर पर एक नजर डालते हैं.
17 साल की उम्र में इंडस्ट्री में रखा कदम
फरहान अख्तर इंडस्ट्री के मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर व हनी ईरानी के बेटे हैं. वैसे तो फरहान स्टार किड होने की वजह अक्सर लाइमलाइट में रहते थे, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी. यही वजह है कि उन्होंने महज 17 साल की उम्र में बत्तौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने इसकी शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म ‘लम्हे’ से की थी. इसके बाद उन्होंने साल 1997 में रिलीज हुई पंकज पाराशर की निर्देशित फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ में काम किया था. इसी फिल्म से एक्टर अक्षय खन्ना ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.
मां की धमकी ने दिलाया राष्ट्रीय पुरस्कार
फरहान अख्तर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में आने के लिए कॉलेज से ड्रॉप लिया था. इसके बाद वह लंबे समय तक घर बैठे रहे, जिसकी वजह से उनकी मां ने उन्हें गुस्से में घर से निकाल देने की धमकी दे डाली थी. मां की धमकी के बाद फरहान ने अपने पिता की तरह ही कहानियां लिखना शुरू कर दिया था और इसी दौरान उन्होंने ‘दिल चाहता है’ की स्क्रिप्ट तैयार की थी. फरहान के डायरेक्शन और प्रोडक्शन में बनी इस पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. साथ ही इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था. इस फिल्म के बाद फरहान अख्तर ने ‘लक्ष्य’ फिल्म का भी निर्देशन किया था. इस फिल्म को भी दर्शकों ने खूब पसंद था.
बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर
फरहान अख्तर ने डायरेक्शन के बाद एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया है. उन्होंने फिल्म ‘रॉक ऑन’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने गाने भी गाए थे. इस फिल्म में दर्शकों ने फरहान के किरदार की बहुत सराहना की थी. इसके बाद उन्होंने ‘लक बाय चांस’, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’, ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों के दिलों में जगह हासिल की है. इसके अलावा वह हॉलीवुड फिल्म ‘ब्राइड एंड प्रेजुडिस’ में भी काम कर चुके हैं.
यह भी पढ़े: Sanvikaa Birthday: ‘पंचायत’ में सादगी से दीवाना बनाने वाली रिंकी की रियल वाली PHOTOS देखी है आपने ?