बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में फरहान ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया था. एक्टर ने वैक्सीन डोज लेने की बात इंटरनेट पर शेयर की थी. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे थे. इसके जवाब में एक्टर ने अपना CoWIN बुकिंग स्लॉट शेयर करके ट्रोलर्स का मुंह बन्द कर दिया था. अब एक बार फिर से फरहान का एक ट्वीट चर्चा में है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
फरहान अख्तर ने एक बार फिर सरकार को लेकर अपनी राय रखी है. फरहान अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखते है, “सबसे पहले आप सरकार की आलोचना नहीं कर सकते. फिर आप किसी सरकारी नीति की आलोचना नहीं कर सकते. फिर आप कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार की रणनीति की आलोचना नहीं कर सकते. अब आप गोबर की आलोचना नहीं कर सकते. अगला..?
First you couldn’t criticise the government.
Then you couldn’t criticise any government policy.
Then you couldn’t criticise their lack of any policy to tackle Covid.
Now you can’t criticise cow dung.
Next..??— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 19, 2021
दरअसल, मणिपुर में एक पत्रकार किशोरचंद्र वांगखेम और कार्यकर्ता एरेन्द्रो लीचोम्बाम ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने अलग-अलग पोस्ट में लिखा था कि गाय का गोबर या गोमूत्र कोविड-19 से बचाव नहीं करते हैं. इस पोस्ट के बाद उनदोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था. इसको लेकर ही फरहान ने पोस्ट लिखा है.
इससे पहले फरहान अख्तर ने बिहार में गंगा नदी में बहती लाशों को देखकर ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘नदियों में तैरते और उसके तट पर बहते हुए शवों के स्कोर की खबर बिल्कुल दिल दहला देने वाली है. किसी दिन वायरस पराजित हो जाएगा, लेकिन सिस्टम में इन विफलताओं के लिए जवाबदेही होनी चाहिए. तब तक महामारी अध्याय बंद नहीं होता है!’
व्रकफ्रंट की बात करें तो फरहान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तूफान को लेकर चर्चा में थे. फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है. इसे लेकर मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ”लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए हमने अपने सारे इम्प्लोयीस और उनके परिवार की सेहत का ख्याल रखते हुए अपनी तूफान की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया है.