Loading election data...

मिल्खा सिंह बनने के लिए अल्कोहल को छह महीनों तक नहीं छुआ था फरहान अख्तर ने, इन चुनौतियों का किया था सामना

महान एथलीट मिल्खा सिंह (Milkha Singh) की जीवनी रुपहले परदे पर फ़िल्म भाग मिल्खा भाग में दिखायी गयी थी. यह फ़िल्म मिल्खा सिंह और उनके सभी प्रसंशकों के लिए बहुत खास थी. फ़िल्म में मिल्खा सिंह की भूमिका में अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) नज़र आए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2021 1:09 PM

महान एथलीट मिल्खा सिंह (Milkha Singh) की जीवनी रुपहले परदे पर फ़िल्म भाग मिल्खा भाग में दिखायी गयी थी. यह फ़िल्म मिल्खा सिंह और उनके सभी प्रसंशकों के लिए बहुत खास थी. फ़िल्म में मिल्खा सिंह की भूमिका में अभिनेता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) नज़र आए थे.

फरहान की बॉडी और अभिनय को देखकर खुद मिल्खा सिंह ने भी कहा था कि वह उनके डुप्लीकेट की तरह लग रहे हैं. वैसे फरहान के लिए मिल्खा के किरदार को आत्मसात करना आसान नहीं था.अभिनेता फरहान अख्तर ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि मिल्खा सिंह बनने की तैयारियों के वक़्त निर्देशक राकेश ओम प्रकाश और उनकी टीम ने कहा था कि हम कोई अभिनेता तैयार नहीं कर रहे हैं बल्कि एक एथलीट तैयार कर रहे हैं. जिसका सपना अगले ओलम्पिक में स्वर्ण पदक लाने का है उस हिसाब से तैयारी भी करनी होगी.

फरहान के ट्रेनर समीर ने उस वक़्त बताया था कि फरहान ने इतनी मेहनत मिल्खा बनने के लिए की है कि वह एक दिन इस पर किताब लिख सकता है. फरहान अख्तर की 18 महीने की ट्रेनिंग थी. जिसमें रनिंग,स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और डाइट पर पूरी तरह से कंट्रोल था. उसने रोटी,चावल और ब्रेड को छह महीने तक छुआ नहीं था.

Also Read: अपनी बायोपिक के लिए Milkha Singh ने लिया था सिर्फ एक रुपया, पूरी नहीं हो पाई ‘फ्लाइंग सिख’ की ये आखिरी इच्छा

इसके साथ ही वो छह महीनों के लिए अल्कोहल से भी पूरी तरह से दूर था. हफ्ते के छह दिन वह छह घंटे ट्रेनिंग करते हैं. वो रनिंग की ट्रेनिंग लेते थे. खान पान से लेकर फरहान को अपने दिनचर्या को भी बदलना पड़ा. उन्होंने खुद को पार्टी से पूरी तरह से दूर रखा था. वे रात 10 बजे सो जाते थे और सुबह के 5 बजे उठ जाते थे.

2013 में रिलीज हुई इस फ़िल्म में फरहान के अलावा सोनम कपूर, योगराज, दिव्या दत्ता, प्रकाश राज और पवन मल्होत्रा की अहम भूमिका थी. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसन्द किया था.

Next Article

Exit mobile version