23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fateh Box Office Collection Day 1: सोनू सूद की फतेह हिट हुई या फ्लॉप, जानें ओपनिंग डे का टोटल कलेक्शन

Fateh Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने एक्शन एंटरटेनर फतेह से निर्देशन में डेब्यू किया है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर इसने कितने करोड़ कमाए.

Fateh Box Office Collection Day 1: सोनू सूद की सर्वाइवल एक्शन फतेह सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मूवी की टक्कर राम चरण की गेम चेंजर से हुई. फिल्म सोनू सूद के निर्देशन और निर्माण की पहली फिल्म भी है, और इसमें जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर इसने कितने करोड़ कमाए.

फतेह ने ओपनिंग डे पर कमाए इतने करोड़

सोनू सूद ने रिलीज के दिन अनाउंस किया कि पहले दिन मूवी की टिकटें मात्र 99 रुपये में मिलेंगे. अब इसका फायदा मेकर्स को होता हुआ दिख रहा है. ट्रेड पोर्टल Sacnilk के अनुसार शुक्रवार को फतेह ने 2.45 करोड़ की कमाई की. 10 जनवरी, 2025 को फतेह की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 29.14 प्रतिशत थी.

फतेह को गेम चेंजर से मिली कड़ी टक्कर

फतेह को एस शंकर की तेलुगु ब्लॉकबस्टर गेम चेंजर से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा, जिसमें राम चरण और कियारा आडवाणी ने अभिनय किया है. जहां गेम चेंजर के हिंदी डब वर्जन ने पहले दिन 7 करोड़ की कमाई की, वहीं सभी पांच भाषाओं (तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम) में फिल्म का कुल कलेक्शन 51.25 करोड़ तक पहुंच गया.

क्या है फतेह की कहानी

सोनू सूद की फतेह साहस, लचीलेपन और साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी है. शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज की ओर से निर्मित, फिल्म में सोनू, जैकलीन के अलावा विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी हैं.

यह भी पढ़ें- Fateh: बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करेगी सोनू सूद की फिल्म, रिलीज डे पर टिकट प्राइज हुआ 99 रुपये, देखें VIDEO

यह भी पढ़ें- Fateh movie review:साइबर क्राइम की इस कहानी में सोनू सूद ने एक्शन से किया इम्प्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें