Fateh Review: फतेह में बंदूक थामे दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे सोनू सूद, सिर्फ इतने कम दाम में मिलेगी टिकट, जानें कैसी है फिल्म

Fateh Review: सोनू सूद की फिल्म फतेह आज रिलीज हो गई है. मूवी में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज, नसीरुद्दीन शाह और विजय राज भी हैं. फिल्म के रिव्यूज आने लगे हैं.

By Divya Keshri | January 10, 2025 8:35 AM

Fateh Review: सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ आज यानी 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में सोनू के साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आ रही हैं. इसके अलावा नसीरुद्दीन शाह, विजय राज और दिव्येंदु भट्टाचार्य भी फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखे हैं. फतेह में सिर्फ सोनू सूद ने ना केवल लीड रोल प्ले किया है, बल्कि फिल्म का निर्देशन भी एक्टर ने ही किया है. साथ ही सोनू ने इसकी कहानी लिखी और इसके निर्माता भी एक्टर ही है. फिल्म कई मायनों में उनके लिए खास है. आज फतेह के साथ राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. चलिए आपको बताते हैं फतेह को लेकर एक्स पर क्या रिव्यू आ रहे हैं.

फिल्म फतेह को लेकर सामने आए ये रिव्यू

सोनू सूद की फिल्म फतेह एक एक्शन थ्रिलर है. ऑलवेज बॉलीवुड ने फतेह का रिव्यू करते हुए लिखा, हर तरफ हिंसा हिंसा हिंसा. फतेह में हिंसा और संवेदनशीलता का विचलित करने वाला चित्रण है. दर्शकों को विवेक का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है. फिल्म का रनटाइम 130:04 मिनट है. एक मीडिया यूजर ने एक्स पर लिखा, “फिल्म में मार्को के सभी खूनी तत्व हैं लेकिन प्रेजेंटेशन टार्चर है.

फतेह ने ओपनिंग डे पर टिकट की कीमत घटाकर 99 रुपये कर दी

सोनू सूद ने फिल्म फतेह की टिकट सिर्फ 99-112 रुपये कर दिया है. ये ऑफर सिर्फ ओपनिंग डे के लिए ही वैध है. मेकर्स को उम्मीद है कि ऐसा करने से सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ेगी. अगर उनका ये आइडिया काम करता है तो फिल्म टिकट खिड़की पर अच्छी कमाई कर सकती है. एक्टर ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह 99 वाला ऑफर बताते दिख रहे हैं. वहीं, शुरुआती अनुमानों के अनुसार, फिल्म अपने पहले दिन लगभग 2 करोड़ रुपये कमाएगी. एक्टर फिल्म से होने वाली कमाई को दान कर देंगे.

यह भी पढ़ें- सोनू सूद ने ऑस्कर की रेस से लापता लेडीज के बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अवॉर्ड तो सिर्फ अलमारियों…

यह भी पढ़ें- Happy birthday Sonu Sood: जानिए कैसे साधारण लड़के से बने सिनेमा के हीरो और जनता के मसीहा, आज भी हजारों लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं सोनू

Next Article

Exit mobile version