Fateh: बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करेगी सोनू सूद की फिल्म, रिलीज डे पर टिकट प्राइज हुआ 99 रुपये, देखें VIDEO
Fateh: सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फतेज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अगर आप भी मूवी थियेटर्स में देखने की सोच रहे हैं, तो आज आपको टिकट महज 99 रुपये में मिलेगा.
Fateh: सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फतेह 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ आए, इसलिए मेकर्स ने एक बंपर डिस्काउंट निकाला है. जी हां आज जो भी फैंस एक्शन थ्रिलर को देखने जाएंगे, उन्हें महज 99 रुपये की टिकट मिलेगी. इस गुड न्यूज को अनाउंस करने के लिए सोनू खुद फैंस के बीच पहुंचे और उन्हें कहा कि अगर टिकट के दाम घटा दिया जाए, तो क्या आप थियेटर्स फिल्म देखने जाएंगे. इसपर सभी ने हां कहा. बाद में एक्टर ने अनाउंस किया कि 10 जनवरी को फतेह की टिकटें सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी, तो जरूर जाएं. बता दें कि फिल्म के कलेक्शन से जितना भी प्रोफिट होगा, वह चैरिटी को दिया जाएगा. फतेह एक एक्शन-थ्रिलर ड्रामा है, जिसमें सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडीज मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म एक पूर्व गैंगस्टर पर आधारित है, जिसे एक युवा महिला की सुरक्षा के लिए काम पर रखा गया है.