23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fauji 2 Trailer: शाहरुख खान के जन्मदिन पर रिलीज हुआ ‘फौजी 2’ का धमाकेदार ट्रेलर, गौहर खान का दिखा खास अंदाज

Fauji 2 Trailer: शाहरुख खान के 59वें जन्मदिन पर उनके साल 1988 के डेब्यू सीरीज फौजी के सीक्वल फौजी 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस बार शो के शाहरुख खान की जगह अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेमैन विक्की जैन और गौहर खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

Fauji 2 Trailer: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का आज 59वां जन्मदिन है. इस मौके पर आज उनकी डेब्यू सीरीज फौजी के सीक्वल ‘फौजी 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बता दें कि फौजी में शाहरुख खान ने अभिमन्यु राय का किरदार निभाया था, लेकिन इस बार सीरीज के सीक्वल में शाहरुख खान की जगह पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन नजर आएंगे. उनके साथ इस सीरीज में गौहर खान भी मुख्य भूमिका में हैं.

फौजी 2 का ट्रेलर रिलीज

फौजी 2 के ट्रेलर की शुरुआत में गौहर खान नजर आती है, जो हंसते मुस्कुराते साइकिल चला रही हैं. लेकिन फिर अचानक से सब कुछ बदल जाता है और शो के बाकी 10 एक्टर्स नजर आते हैं, जो किसी न किसी चीज में माहिर हैं. कोई डांसिंग तो कोई कुकिंग. कोई बॉक्सिंग तो कोई बोतफल में एक्सपर्ट है. यह सभी एक्टर्स फौज में भर्ती होते हैं, जिन्हें ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी गौहर खान को सौंपी गई है. ट्रेलर में गौहर के सिंपल सादे लुक से लेकर उनकी फौजी के अवतार तक का अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.

फौजी 2 की कास्ट

फौजी 2 में गौहर के अलावा जो बाकी एक्टर्स नजर आते हैं, वह आशीष भारद्वाज, उत्कर्ष कोहली, अमरदीप फोगाट, उदित कपूर, सुवांश धर, रूद्र सोनी, प्रियांशु राजगुरु, अयान मंचंदाना, अमन सिंह दीप और नील सतपुड़ा हैं, जो शो में खास भूमिका निभाते नजर आएंगे. लेकिन इनके अलावा शो में एक और एक्टर भी शामिल होगा, जो इस शो से अपना डेब्यू करने जा रहा है. यह और कोई नहीं अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन हैं. विक्की पेशे से एक बिजनेसमैन हैं, जो अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. हालांकि, वह शो में कितने वक्त के लिए इस बात का कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता लेकिन एक बात पक्की है कि वह इस शो में गौहर के पति का किरदार निभाएंगे.

कब रिलीज होगी फौजी 2?

गौहर खान और विक्की जैन का यह शो 18 नवंबर से सोमवार से गुरुवार रात 9:00 बजे दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित होगा. इस शो में एक्टिंग के अलावा विक्की जैन संदीप सिंह के साथ सह निर्माता भी हैं.’

Also Read: Baby John Teaser: रोंगटे खड़े कर देगा वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ का टीजर, फैंस ने कहा ‘पक्का ब्लॉकबस्टर है ये…’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें