Fighter:शाहरुख खान ने फाइटर की सफलता पर तोड़ी चुप्पी! ऋतिक रोशन की फिल्म को लेकर कहा- विलेन का लुक और स्टंट…

सिद्धार्थ आनंद की एक्शन एंटरटेनर 'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ कुछ दिन बच गए है. इस बीच सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि शाहरुख खान ने मूवी को लेकर क्या कहा.

By Divya Keshri | January 24, 2024 8:17 AM

Fighter: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण-स्टारर ‘फाइटर‘ के रिलीज होने का फैंस काफी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ कुछ दिन बच गए है. मूवी 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. ट्रेलर एक्शन से भरपूर और खूब सारे ट्विस्ट एंड टर्न से भरा हुआ था. फाइटर के ट्रेलर में पूरी टीम भारत को दुश्मनों से बचाने के मिशन पर है. ये मूवी पुलवामा में भारतीय वायु सेना पर सबसे घातक आतंकवादी हमले के इर्द-गिर्द घूमती है. सिद्धार्थ आनंद की एक्शन एंटरटेनर में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख और आशुतोष राणा भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे. इस बीच सिद्धार्थ ने बताया कि शाहरुख खान ने फिल्म को लेकर क्या कहा.

शाहरुख खान का कैसी लगी फाइटर?

पिछले साल सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 1050.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. मूवी में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने मुख्य भूमिका निभाया था. इस बीच न्यूज 18 शोशा के साथ बातचीत में सिद्धार्थ ने फाइटर पर शाहरुख के रिएक्शन का खुलासा किया. उन्होंने कहा, “उन्हें ट्रेलर बहुत पसंद आया. मैं उनसे उसी दिन मिला था जिस दिन यह रिलीज हुई थी. उन्हें विलेन का लुक और स्टंट बहुत पसंद थे. उनके अनुसार, सीजीआई बहुत सहज दिखाई दिया. वह बहुत प्रभावित हुए.”

सिद्धार्थ आनंद ने कही ये बात

जब सिद्धार्थ आनंद से पूछा गया कि क्या अब वो फाइटर की रिलीज से पहले बोझ महसूस हो रहा है, क्योंकि पठान ने स्तर बहुत ऊंचा कर दिया है? इसपर निर्देशक ने कहा, “मैं झूठ बोलूंगा अगर मैंने आपसे कहा कि मैं उन उम्मीदों का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं जो लोगों ने पठान के बाद मुझसे और मेरी फिल्मों से की हैं. मैं इसे हर पल महसूस करता हूं लेकिन मुझे खुद को अलग करने और यह समझने की जरूरत है कि हर फिल्म की अपनी यात्रा होती है.”

पठान ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था गदर

सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. शाहरुख खान ने चार साल बाद ‘पठान’ के साथ अभिनय में शानदार वापसी की. इसमें किंग खान को रहस्यमय रॉ एजेंट ‘पठान’ की भूमिका में देखा गया. अभिनेता दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की विशेषता वाली इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. अगर आपने इसे अबतक नहीं देखा है तो इसे आप घर बैठे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसके अलावा एक्टर की जवान और डंकी भी साल 2023 में रिलीज हुई थी. जवान ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था और जमकर नोट छापे थे. वहीं, राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था.

Also Read: Fighter Star Cast Fees: ऋतिक रोशन या दीपिका पादुकोण, ‘फाइटर’ के लिए किसको मिली ज्यादा फीस? यहां जानें

फाइटर की एडवांस बुकिंग शुरू

फाइटर 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग के माध्यम से 3.06 करोड़ की कमाई की है और अपने शुरुआती दिन के लिए कुल 93,735 टिकट बेचे हैं. 2डी वर्जन के लिए 36,454 टिकट, 3डी वर्जन के लिए 50,770, इमर्सिव आईमैक्स 3डी अनुभव के लिए 5,201 और अंतिम 4डीएक्स 3डी अनुभव के लिए 1,310 टिकट खरीदे गए हैं. बता दें कि फिल्म रिलीज के अगले दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी है, ऐसे में छुट्टी का फायदा मूवी को मिल सकता है. वहीं, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को यूए प्रमाणपत्र दिया. यह फिल्म दो घंटे 46 मिनट तक चलेगी. फिल्म वायु सेना अधिकारियों के एक विशिष्ट समूह के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया (ऋतिक), स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ (दीपिका), और ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह (अनिल) शामिल हैं. रोमांचक कहानी के अलावा दर्शक दीपिका और ऋतिक के बीच की केमिस्ट्री देखने के लिए सबसे ज्यादा उत्साहित हैं.

Next Article

Exit mobile version