ICU में एडमिट इस एक्टर की मदद के लिए आगे आए हंसल मेहता, फेसबुक पर पोस्ट लिख मांगे थे पैसे
Ashiesh Roy- पॉपुलर टीवी एक्टर आशीष रॉय आईसीयू में हैं और बहुत बीमार हैं. हाल ही में आशीष ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है और उन्हें डायलिसिस के लिए पैसों की सख्त जरूरत है. जिसके बाद फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्विटर के जरिए फिल्म एसोसिएशन्स से एक्टर के लिए मदद की मांग की है.
पॉपुलर टीवी एक्टर आशीष रॉय (Ashiesh Roy) आईसीयू में हैं और बहुत बीमार हैं. हाल ही में आशीष ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा था कि उनके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है और उन्हें डायलिसिस के लिए पैसों की सख्त जरूरत है. जिसके बाद फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने ट्विटर के जरिए फिल्म एसोसिएशन्स से एक्टर के लिए मदद की मांग की है.
Also Read: ‘ससुराल सिमर का’ ये एक्टर ICU में भर्ती, इलाज के लिए नहीं हैं पैसे, फेसबुक पर लिखा- मदद कीजिए
हंसल मेहता ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म एसोसिएशन्स को भी आशीष की मदद के लिए आगे आने को कहा है. उन्होंने लिखा, ‘एक्टर आशीष रॉय (बॉन्ड) गंभीर रूप से बीमार हैं. डायलसिस हो रहा है और वह आईसीयू में है. उसने फेसबुक पर आर्थिक मदद के लिए अपील की है. मैं जो भी कर सकता हूं वो कर रहा हूं. क्या इंडस्ट्री की एसोसिएशन्स भी एक्टर की मदद करेंगी?’ इसके साथ ही हंसल ने अपने इस ट्वीट में सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) के जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह और फेड्रेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज (आईएफटीडीए) के प्रेसिडेंट अशोक पंडित को भी टैग किया है.
Actor Ashish Roy (Bond) is seriously ill, on dialysis and in the ICU. He has appealed for financial help on FB. I'm doing all I can to help. Can industry associations also help the ailing actor? @sushant_says@ashokepandithttps://t.co/d8qpAan1VK
— Hansal Mehta (@mehtahansal) May 19, 2020
बता दें कि पिछले साल यानी 2019 में आशीष रॉय को पैरालिटिक अटैक यानी लकवा मार गया था, जिसके कारण उन्हें तब अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. एक इंटरव्यू में आशीष ने बताया था कि 2019 में लकवा मार जाने के बाद वह ठीक हो गए थे, लेकिन उन्हें कोई काम नहीं मिला. उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि मैं अपनी बहन के पास कोलकाता शिफ्ट हो जाऊंगा. इंडस्ट्री में किसी को तो मुझे काम देना होगा, नहीं तो आपको पता है कि क्या होगा.’
Also Read: बॉलीवुड एक्टर साई गुंडेवर का निधन, ब्रेन कैंसर ने ले ली जान
इससे पहले लॉकडाउन के कारण काम नहीं मिलने और कर्ज से परेशान 32 वर्षीय एक टीवी कलाकार मनजोत सिंह ने नवी मुंबई के पास मौजूद खारघर स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. एक अधिकारी ने बताया था कि खारघर के स्वप्नपूर्ति कॉम्पलेक्स में रहने वाले मनजोत सिंह ने शुक्रवार रात फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि सिंह की पत्नी ने उसे फंदे से लटकता देख कर शोर मचाया, लेकिन शायद कोरोना वायरस महामारी के डर से मदद के लिये कोई नहीं आया. मौके पर पहुंची पुलिस सिंह को नजदीक के एक अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. खारघर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सिंह कर्ज के बोझ तले दबाव हुआ था और लॉकडाउन के कारण उसे कोई काम भी नहीं मिल पा रहा था.