FIR On Singer Rahul Jain: बॉलीवुड गायक-संगीतकार राहुल जैन (Rahul Jain) मुश्किल में फंसते नजर आ रहे है. राहुल के खिलाफ 30 वर्षीय महिला ‘कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट’ से कथित रूप से बलात्कार करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. गायक ने आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें ‘झूठे और निराधार’ करार दिया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने ओशिवरा थाने में दर्ज कराए गए अपने बयान में कि कहा कि जैन ने इंस्टाग्राम पर उससे संपर्क किया और उसके काम की प्रशंसा की. आरोपी ने शिकायतकर्ता को उपनगरीय अंधेरी में स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया. अधिकारी ने कहा कि महिला 11 अगस्त को जैन के फ्लैट पर गई थी.
आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. जैन ने संपर्क करने पर कहा, ”मैं इस महिला को नहीं जानता. उसके द्वारा लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं/ पहले भी एक महिला ने मुझ पर इसी तरह के आरोप लगाए थे, लेकिन मुझे न्याय मिला. यह महिला उसकी सहयोगी हो सकती है.” उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड की एक गीतकार एवं लेखिका ने पिछले साल अक्टूबर में राहुल जैन के खिलाफ बलात्कार, जबरन गर्भपात और धोखाधड़ी समेत विभिन्न आरोपों में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
Also Read: Raju Srivastava: वेंटिलेटर पर राजू श्रीवास्तव, जानिए कैसी है कॉमेडियन की तबीयत, ये है ताजा अपडेट
सिंगर राहुल जैन ने कही ये बात
आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. जैन ने संपर्क करने पर कहा, ”मैं इस महिला को नहीं जानता. उसके द्वारा लगाए गए आरोप झूठे और निराधार हैं/ पहले भी एक महिला ने मुझ पर इसी तरह के आरोप लगाए थे, लेकिन मुझे न्याय मिला. यह महिला उसकी सहयोगी हो सकती है.” उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड की एक गीतकार एवं लेखिका ने पिछले साल अक्टूबर में राहुल जैन के खिलाफ बलात्कार, जबरन गर्भपात और धोखाधड़ी समेत विभिन्न आरोपों में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात करें तो राहुल जैन को 1.2 मिलियन लोग फॉलो करते है. वो सिर्फ 44 लोगों को फॉलो करते है और उन्होंने 1503 पोस्ट किए है. (भाषा इनपुट के साथ)