मुंबई में सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, खिड़की से निकलता दिखा धुआं, सामने आया ये VIDEO
Fire at singer Shaan building: गायक शान की इमारत में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की. इस घटना में शान और उनके परिवार को कुछ नहीं हुआ.
Fire at singer Shaan building: मुंबई के बांद्रा इलाके में जिस बिल्डिंग में सिंगर शान रहते हैं, उसमें भीषण आग लग गई. ये आग सोमवार देर रात को बिल्डिंग में लगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग लगने से बिल्डिंग में अफरा-तफरा मच गई. जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची. अभी तक इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
शान की बिल्डिंग में लगी आग
समाचार न्यूज एजेंसी ने सोशल मीडिया एक्स पर शान की बिल्डिंग में आग लगने की जानकारी दी. उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें एक अपार्टमेंट की खिड़की से धुआ निकलता दिख रहा है. मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद भी दिख रही है. घटना के वक्त शान और उनकी फैमिली घर में मौजूद था, लेकिन वह लोग पूरी तरह से सुरक्षित है. फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इसपर अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. ना ही सिंगर शान ने इसपर अभी तक कुछ कमेंट किया है.
मुंबई पुलिस ने क्या बताया
मुंबई पुलिस के अनुसार, बिल्डिंग में आग कैसे लगी, इसके पीछे सही कारण का पता नहीं चला है. पुलिस आग लगने के सही कारण का पता कर रही है. पुलिस घटना की जांच में लगी हुई है. ऐसा कहा जा रहा है कि बिजली की शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. आग की घटना के संबंध में आगे के डिटेल्स का इंतजार किया जा रहा है.
जानें सिंगर शान के बारे में
शान का जन्म बॉम्बे में एक बंगाली परिवार में हुआ था और उनका असील नाम शांतनु मुखर्जी है. शान ने अपने करियर की शुरूआत ऐड के जिंगल्स गाकर की. साल 2000 में उनका गाना तन्हा दिल तन्हा सफर सुपरहिट हुआ था और दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया था. इसके लिए सिंगर को बेस्ट सोलो एलबम के लिए भारत के पसंदीदा कलाकार के लिए एमटीवी एशिया अवॉर्ड मिला था.
इसे भी पढ़ें- Shaan Mukherjee Birthday: दिग्गज प्लेबैक सिंगर बनने से पहले करते थे ये काम, ऐसे बने इंडस्ट्री के मशहूर गायक