Loading election data...

Free OTT Series: फ्री में हॉटस्टार पर देखें ये जबरदस्त फिल्में- वेब सीरीज, नहीं होंगे एक मिनट के लिए भी बोर

Free OTT Series: हॉटस्टार पर जल्द ही अलग-अलग जॉनर में कई नई फिल्में और वेब सीरीज आ रही है. इसे देखकर आप घर बैठे एंटरटेन हो सकते हैं.

By Divya Keshri | March 7, 2024 12:16 PM

ब्रह्मास्त्र एक ड्रामा फिल्म है और इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन लीड रोल में है. फिल्म आप जल्द ही हॉटस्टार पर फ्री में देख पाएंगे.

Free ott series

फिल्म आईबी 71 में विद्युत जामवाल और अनुपम खेर लीड रोल में है और यह एक एक्शन फिल्म है. इस फिल्म में खुफिया एजेंसियों द्वारा पाकिस्तान में एक खुफिया मिशन की कहानी दिखाई जाती है. फिल्म को आप हॉटस्टार पर फ्री में देख पाएंगे.

Free ott series

किंग ऑफ कोठा एक पीरियड फिल्म है, जिसमें दुलकर सलमान एक लोकल गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को आप जल्द ही हॉटस्टार पर फ्री में देख पाएंगे.

Free ott series

तुमसे ना हो पायेगा एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म की कहानी में जहरीली कॉर्पोरेट जोब से तंग आकर गौरव शुक्ला ने अपना खुद का स्टार्ट-अप बनाने का फैसला किया है. इस फिल्म को आप जल्द ही हॉटस्टार पर फ्री में देख पाएंगे.

Free ott series

गुलमोहर फिल्म में मनोज बाजपेयी लीड रोल में है. फिल्म राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित गुलमोहर विला में रहने वाले एक रईस परिवार की कहानी है. इस फिल्म को आप जल्द ही हॉटस्टार पर फ्री में देख पाएंगे.

Free ott series

ओटीटी पर अजय देवगन की डेब्यू सीरीज ‘रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस’ रिलीज कर दी गई है. इसकी कहानी मुंबई पुलिस के स्पेटशल क्राइम यूनिट की है. इस सीरीज को आप जल्द ही हॉटस्टार पर फ्री में देख पाएंगे.

Free ott series

फिल्म सेव द टाइगर्स में प्रियदर्शी, अभिनव गोमतम, और चैतन्य कृष्ण ने काम किया है. यह एक तेलुगु फिल्म है. इस फिल्म को आप जल्द ही हॉटस्टार पर फ्री में देख पाएंगे.

Free ott series

फिल्म काला की कहानी ऋत्विक मुखर्जी (अविनाश तिवारी) की है जो युवा इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में अफसर है. इस फिल्म को आप जल्द ही हॉटस्टार पर फ्री में देख पाएंगे.

Ranbir Kapoor: भरी महफिल में करण जौहर पर चिल्लाए रणबीर कपूर, बोले- बहरा नहीं हूं मैं… VIDEO VIRAL

Next Article

Exit mobile version