Friday OTT Release: अगर आप क्राइम-थ्रिलर फिल्मों और वेब सीरीज के शौकीन हैं और लंबे वक्त से आपने कोई अच्छी फिल्म-सीरीज नहीं देखी है, तो टेंशन नॉट, क्योंकि आज हम आपको ऐसी फिल्मों-सीरीज के नाम बताएंगे, जिन्हें देखकर आपको मजा आ जायेगा. इन्हें देखने के लिए लेकिन आपको दो दिन यानी शुक्रवार तक का इंतजार करना होगा क्योंकि ये फिल्में-सीरीज इस शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफार्म पर दस्तक देंगी.
डिस्पैच
मनोज बाजपेयी की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘डिस्पैच’ 13 दिसंबर को Zee5 पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज की कहानी एक ईमानदार पत्रकार की है, जो डिजिटल जर्नलिज्म की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहा है. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी, शहाना गोस्वामी, रिमी सेन और पार्वती सेहगल जैसे बेहतरीन कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.
बोगनवेलिया
डिस्पैच के बाद आप पुष्पा 2 वाले विलन फहाद फासिल की सायकॉलजिकल थ्रिलर मलयालम फिल्म ‘बोगनवेलिया’ को 13 दिसंबर से SonyLIV पर देख सकते हैं. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो केरल में एक अजीबो-गरीब घटना का शिकार हो जाता है. फिल्म में फहाद फासिल के अलावा ज्योथिरमयी, कुंचको बॉबन, वेना नंदकुमार, श्रींदा और अठिरा पटेल जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे.
मिसमैच्ड सीजन 3
क्राइम-थ्रिलर फिल्मों के बाद आप प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ की पॉपुलर रोमांटिक वेब सीरीज ‘मिसमैच्ड सीजन 3’ को 13 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर एन्जॉय कर सकते हैं. इस सीरीज की कहानी एक कपल के करियर और प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है. सीरीज में प्राजक्ता कोली और रोहित सराफ के अलावा रणविजय सिंहा और तारुक रैना जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे.