Gadar 2: बाबा बागेश्वर के दरबार पहुंची थी गदर की ये एक्ट्रेस, सनी देओल के ऑनस्क्रीन बेटे संग फरमाएगी इश्क
सिमरत कौर गदर 2 को लेकर लाइमलाइट में है. फिल्म में सिमरत, सकीना और तारा सिंह के बेटे जीते की गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आएगी. इस बाबा बागेश्वर के दर्शन करने सिमरत पहुंची. बता दें कि इसी साल अगस्त में मूवी रिलीज होगी.
गदर 2 के रिलीज का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे है. सनी देओल की फिल्म इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म गदर: एक प्रेम कथा की सीक्वल है. रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर गदर 2 को लेकर जबरदस्त चर्चा है. इस बार मूवी में कुछ नये चेहरे देखने को मिलने वाला है. इसमें एक है सिमरत कौर. सिमरत बाबा बागेश्वर के दर्शन करने पहुंची.
बाबा बागेश्वर के दर्शन करने पहुंची सिमरत कौर
सिमरत कौर गदर 2 को लेकर लाइमलाइट में है. फिल्म में सिमरत, सकीना और तारा सिंह के बेटे जीते की गर्लफ्रेंड के रोल में नजर आएगी. इस बीच एक्ट्रेस बाबा बागेश्वर के दर्शन करने पहुंची. टीवी9 भारतवर्ष से खास बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि, बाबा बागेश्वर की शालीनता की वह मुरीद हैं. उन्होंने कहा कि आम लोगों से जैसे वो संवाद करते हैं देसी भाषा में उसकी वो कायल हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां भी उनकी भक्त है.
गदर 2 का पोस्टर
गणतंत्र दिवस के मौके पर सनी देओल ने अपनी फिल्म का एक शानदार पोस्टर शेयर किया था. उन्होंने पोस्टर के जरिए रिलीज डेट का खुलासा करते हुए लिखा था, हिंदुस्तान जिंदाबाद है… जिंदाबाद था..और जिंदाबाद रहेगा! इस स्वतंत्रता दिवस पर हम आपके लिए दो दशकों के बाद भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सीक्वल लेकर आए हैं. गदर 2 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
कौन हैं सिमरत कौर?
सिमरत कौर एक पंजाबी अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं. उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत तेलुगु रोमांटिक ड्रामा प्रेमथो मी कार्तिक से की. उन्होंने पंजाबी संगीत वीडियो बुर्ज खलीफा में भी अभिनय किया है. सिमरत ने डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में बीसीए की डिग्री ली है. उन्होंने तेलुगु फिल्मों से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और 2018 में हिंदी फिल्म सोनी में कदम रखा. गदर 2 में उन्हें उत्कर्ष शर्मा, सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका मिली है.