Gadar 2 Box Office Collection Day 1: पहले दिन ही सनी देओल की ‘गदर 2’ ने OMG 2 को चटाई धूल, जानें कमाई
सनी देओल और अमीषा पटेल की 2001 की ब्लॉकबस्टर 'गदर: एक प्रेम कथा' ने उस समय कई रिकॉर्ड तोड़े थे. अब ऐसा लगता है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 'गदर 2' के साथ इतिहास खुद को दोहराने के लिए तैयार है.
Gadar 2 Box Office Collection Day 1: सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया. अनिल शर्मा की मूवी को लेकर दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिला. ट्विटर पर तो फैंस ने मूवी पर दिल खोलकर प्यार लुटाया. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जमकर कमाई. शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी गदर 2 के साथ ही रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई की है. चलिए दोनों के पहले दिन का कलेक्शन बताते है.
गदर 2 ने की बंपर कमाई
सनी देओल और अमीषा पटेल की 2001 की ब्लॉकबस्टर ‘गदर: एक प्रेम कथा’ ने उस समय कई रिकॉर्ड तोड़े थे. अब ऐसा लगता है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में ‘गदर 2’ के साथ इतिहास खुद को दोहराने के लिए तैयार है. sacnilk की अर्ली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 35 करोड़ रुपये की कमाई की है. बता दें कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टारर मूवी पठान ने 57 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. गदर 2, पठान के बाद दूसरे स्थान पर है.
गदर 2 की कहानी
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां इसे प्रीक्वल में छोड़ा गया था. नाना पाटेकर ने फ़िल्म गदर 2 की आवाज बने हैं, वह नरेशन में बताते हैं कि असरफ अली (अमरीश पुरी) ने अपनी ख़ुशी के साथ सकीना (अमीषा पटेल) को तारा सिंह (सनी देओल) के साथ भारत भेज दिया है. तारा सिंह इस बार अपने बेटे (उत्कर्ष शर्मा) को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जाता है. आगे की कहानी में जो ट्विस्ट और टर्न है, वो काफी दिलचस्प और रोमांचक है.
ओएमजी 2 ने पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई
अमित राय द्वारा निर्देशित और अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अभिनीत ओएमजी 2, गदर 2 के साथ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. गदर 2 को लेकर जितना क्रेज था, उतना ओएमजी 2 के लिए नहीं दिखा. फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई की है और लगभग 9 से 10 करोड़ रुपये की कमाई की है. गदर 2 के कलेक्शन से ये काफी पीछे है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर इसके कलेक्शन में कुछ इजाफा होगा, लेकिन गदर 2 के आस-पास पहुंचने में इसे वक्त लगेगा.
ओएमजी 2 को मिले थे अच्छे रिव्यूज
अक्षय कुमार के फैंस को जानकर ये खुशी होगी कि ओएमजी 2 ने 2023 में किसी हिंदी फिल्म के लिए पठान के बाद 8वीं सबसे बड़ी ओपनिंग ली है. शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद गदर 2 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरी. बता दें कि ओएमजी 2 को गदर 2 से अच्छे रिव्यूज मिले है. तरण आर्दश ने ओएमजी 2 का रिव्यू किया. उन्होंने फिल्म को लेकर ट्वीट कर लिखा था, निडर. बहादुर. प्रगतिशील… यह बिना शब्दों को छेड़े बता देता है कि इसका क्या इरादा है… #OMG2 में एक मनोरम कथानक, मनोरंजक पटकथा और ठोस संवाद हैं, लेकिन जो प्रभाव बढ़ाता है वह है शानदार प्रदर्शन.