19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2: ‘तारा सिंह’ की तारीफ में इस एक्टर ने कही बड़ी बात, बोले- सनी देओल किसी पर अपना सुपरस्टारडम…

गौरव चोपड़ा ने फिल्म गदर में सनी देओल के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की और कहा कि वह अपना सुपरस्टारडम किसी पर नहीं थोपते. गौरव ने सनी की तारीफ की है.

Gadar 2: बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने अपने दमदार एक्टिंग से भारतीय फिल्म उद्योग पर एक अमिट छाप छोड़ी है. पिछले कुछ सालों में उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ी है. लोग ‘गदर 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत के विभाजन के बारे में यह रोमांटिक कहानी अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित की गई थी और दर्शकों के बीच बहुत हिट हुई थी. इस बीच गदर 2 में उनके साथ काम कर रहे एक्टर गौरव चोपड़ा ने बड़ी बात कह दी है.

गौरव चोपड़ा ने गदर में सनी देओल संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी

गौरव चोपड़ा ने फिल्म गदर में सनी देओल के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की और कहा कि वह अपना सुपरस्टारडम किसी पर नहीं थोपते. गौरव ने आईएएनएस को बताया, इतने सालों में आप उन्हें जो कुछ भी जानते हैं, उनमें वह सब कुछ है. वह सेट पर ज्यादा बातूनी नहीं हैं, उन्हें सिंपल रहना पसंद है. वो जमीन से जुड़े इंसान है.

वह कभी किसी पर अपना सुपरस्टारडम…

गौरव चोपड़ा ने सनी देओल की तारीफ करते हुए कहा कि, “उनकी बातचीत मनगढ़ंत नहीं है, या वह कभी किसी पर अपना सुपरस्टारडम थोपने की कोशिश नहीं करते. जब आप उनसे बात करते हैं तो यह सब बहुत रियल और वॉर्म लगता है. इसलिए मेरा अनुभव अलग नहीं था. वह पहले दिन से ही बहुत विनम्र थे.” रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में काम करने के लिए गौरव ने 25 लाख रुपये बतौर फीस लिए हैं.

Also Read: Gadar Box Office Collection Day 10: फिल्म गदर सिनेमाघरों में मचा रही धमाल, जानें 10वें दिन की कमाई

गदर 2 कब होगी रिलीज

गदर: एक प्रेम कथा’ बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट बन गई थी. अमीषा पटेल ने भी फिल्म में एक प्रमुख भूमिका निभाई थी. ‘गदर’ ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े और 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जो उस वक्त बहुत बड़ी रकम थी. तारा सिंह औऱ सकीना की लवस्टोरी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. बता दें कि गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें