20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2: हेमा मालिनी ने सनी देओल की फिल्म को बताया इंट्रेस्टिंग, बोलीं- ऐस लग रहा था कि 70 और 80…

हेमा मालिनी ने गदर 2 देख ली है और उन्होंने इसपर रिव्यू देते हुए मीडिया से कहा, गदर देख कर आई हूं. बहुत ही अच्छा लगा. जो सोचा था वैसा ही था. बता दें कि मूवी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

Gadar 2: फिल्म गदर 2 (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झड़े गाड़ दिए है. सनी देओल की गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तब से ही लगातार नये रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं और तेजी से कमाई में इजाफा हो रहा है. फिल्म जल्दी ही शाहरुख खान की पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इस बीच दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) की पत्नी और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने फिल्म देखा है और उन्होंने इसपर रिव्यू दिया है. चलिए आपको बताते है कि मूवी के बारे में उन्होंने क्या कहा है.

हेमा मालिनी ने गदर 2 का दिया रिव्यू

हेमा मालिनी ने गदर 2 देख ली है और उन्होंने इसपर रिव्यू देते हुए मीडिया से कहा, गदर देख कर आई हूं. बहुत ही अच्छा लगा. जो सोचा था वैसा ही था. बहुत ही इंट्रेस्टिंग है. ऐस लग रहा था कि 70 और 80 का उस जमाने की फिल्म के जैसा एक दौर है. उस दौर को लेके आए है अनिल शर्मा जी ने बहुत खूबसूरत डायरेक्शन किया है और सनी देओल सुपर्ब रहे.’ आगे एक्ट्रे ने कहा, सनी देओल सुपर्ब रहे. उत्कर्ष, अनिल शर्मा जी के बेटे उन्होंने ने भी बहुत सुन्दर एक्टिंग किया है. जो नयी लड़की है, वो भी बहुत अच्छी है.

हेमा मालिनी ने कहा- यह भारत और पाकिस्तान के लिए एक अच्छा संदेश है

हेमा मालिनी ने कहा, ये पिक्चर देख कर एक दम राष्ट्र के प्रति जो भाव होने चाहिए, देशभक्ति वो बहुत ही है. मुस्लिम के प्रति जो भाईचारा होना चाहिए, उस विषय को लास्ट में लेके आए है. यह भारत और पाकिस्तान के लिए एक अच्छा संदेश है. बता दें कि नौवें दिन मूवी ने जबरदस्त कमाई की. Sacnilk.com के अनुसार, गदर 2 ने शनिवार को 32 करोड़ की कमाई की. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, गदर 2 में सनी देओल, अमीषा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और लव सिन्हा है. गदर 2 की टोटल कमाई 336 करोड़ रुपये हो गई है, ऐसा लग रहा है कि फिल्म रुकने वाली नहीं है. शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा.

Also Read: Gadar 2 Box Office Collection Day 9: सनी देओल की फिल्म गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका जारी, कमा लिए इतने करोड़

कब आएगी गदर 3?

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से अनिल शर्मा ने गदर 3 के बारे में बात करते हुए कहा, “आपको इसके लिए इंतजार करना होगा. इंतजार का फल मीठा होता है, बिल्कुल इस (गदर 2) की तरह. मेरे और शक्तिमान जी (गदर 2 के लेखक) के मन में कुछ विचार आए हैं. तो बस इंतज़ार करो सब कुछ होगा.” गदर 2 के अंत में फिल्म क्रेडिट में लिखा था, “जारी रहेगा” जिसने फैंस के मन में सवाल ला दिया था. खबरें है कि गदर 3 की शूटिंग अगले साल शुरू होगी.

गदर 2 में क्या बदलाव करना चाहेंगी अमीषा पटेल

बॉक्स ऑफिस पर आठवें दिन के बाद, गदर 2 सनी देओल के लिए पहली 300 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है. अनिल शर्मा निर्देशित मूवी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में जब अमीषा पटेल से पूछा गया कि क्या वह गदर 2 में कुछ बदलाव करना चाहेंगी? इसपर सकीना ने जवाब देते हुए कहा, “वास्तव में कुछ नहीं, लेकिन काश एडिटर होती. मैं कुछ चीज़ों को एडिट और रिएडिट करती और शायद इसे और बेहतर बनाती.”

Also Read: Gadar 2 में सनी देओल संग काम करने के बाद इस सुपरहिट एक्टर के साथ करना चाहती हैं अमीषा पटेल काम, जानें नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें