Loading election data...

Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 में अमरीश पुरी को इस किरदार ने किया रिप्लेस, तारा सिंह संग भिड़ेगा

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को लेकर छोटी से छोटी अपडेट पर सभी का ध्यान रहता है. अब खबर है कि फिल्म में अमरीश पुरी की जगह एक खास शख्स लेगा, जो तारा सिंह से लड़ता दिखाई देगा.

By Ashish Lata | May 24, 2023 2:02 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सनी देओल या फिर अमीषा पटेल की तसवीरें या फिर वीडियोज आये दिन सेट से वायरल होती रहती है. ये फिल्म साल 2001 में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. रिपोर्ट्स की मानें अनिल शर्मा ने पार्ट 2 में कई ट्विस्ट डाले है, जिसमें इस बार तारा सिंह सकीना के लिए नहीं बल्कि बेटे जीते के लिए पाकिस्तान जाएंगे और दुश्मनों से लड़ेंगे. इसके अलावा तारा सिंह के बेटे जीते की पत्नी भी होगी. ऐसे में अब सवाल उठता है कि फिल्म में विलेन की भूमिका कौन निभायेगा. अगर नहीं पता तो आइये जानते हैं.

गदर 2 के विलेन होंगे मनीष वाधवा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 में विलेन का किरदार मनीष वाधवा निभा सकते हैं. वो शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी निगेटिव किरदार में दिखे थे. वो सनी देओल की फिल्म का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक ये कंफर्म नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि वो इस फिल्म के लिए उन्होंने 40 लाख रुपये चार्ज किये हैं. मनीष ने अमरीश पुरी को रिप्लेस किया है, ऐसे में अब देखना होगा कि वो अपने किरदार के साथ कितना न्याय कर पाते हैं. सनी देओल, अमीषा पटेल और मनीषा वाधवा के अलावा फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा और लव सिन्हा भी अहम रोल में नजर आयेंगे.

इन जगहों पर शूट हुई है फिल्म

गौरतलब है कि गदर 2 की शूटिंग पालमपुर, अहमदनगर, लखनऊ जैसे शहरों में हुई है. गदर 2 की शूटिंग सबसे पहले तो पालमपुर के भलेड गांव में हुई. पाकिस्तान का सीन फिल्माने के लिए लखनऊ के La Martiniere College कॉलेज को पाकिस्तान की शक्ल दी गई. इसी कॉलेज में फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट हुआ. कुछ सीन्स की शूटिंग मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी की गई है.

Also Read: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल ने बिना जिम जाये डेढ़ महीने में 16 किलो वजन किया कम, आप भी जानें कैसे

Exit mobile version