Gadar 2 की सकीना पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, फैंस बोले- अमीषा पटेल की मदमस्त अदाओं पर दिल हार बैठेंगे तारा सिंह
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन-दिनों गदर 2 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. हर कोई बड़े पर्दे पर सकीना को फिर से देखने के लिए बेताब है. अब अमीषा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काफी हसीन लग रही हैं.
Ameesha Patel Sizzling Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म से आए दिन कई फोटोज और वीडियोज लीक होते हैं, जो फैंस की बेसब्री को और बढ़ा रहा है. गदर 2 की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. इसी बीच अमीषा पटेल ने एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अमीषा पटेल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वायरल वीडियो में गदर 2 की सकीना यानी अमीषा पटेल काफी हॉट लग रही हैं. उनकी कातिलाना अदाओं से फैंस की नजरे नहीं हट रही है. एक्ट्रेस ने पिंक कलर का शिमरी वनपीस पहना है, जिसके साथ उन्होंने बोल्ड मेकअप और कर्ली हेयर रखे हैं. एक्ट्रेस कभी मिरर पोज दे रही हैं, तो कभी बेड पर लेटर वीडियो बना रही है. बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो काफी पुराना है, जो उनके गोवा ट्रिप का है. एक्ट्रेस कहीं जाती हुई दिख रही हैं, इधर भीड़ उन्हें देखकर बेकाबू हो रहा है.
सकीना की वीडियो पर फैंस कर रहें कमेंट्स
अमीषा पटेल की इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ”आप काफी अच्छी लग रही हो…ये गदर 2 का शॉट है क्या”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आपकी मदमस्त अदाओं पर दिल हार बैठेंगे तारा सिंह”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”जबसे आपको देख रहा हूं…उतनी ही हॉट लगती हो… क्या राज है आपकी ब्यूटी का”. अमीषा पटेल 46 साल की उम्र में भी काफी फिट और ग्लैमरस लगती है. सोशल मीडिया पर वह एक से बढ़कर एक हॉट फोटोज शेयर करती है, जिसे देखकर फैंस आहें भरते हैं.
Also Read: Gadar 2: सनी देओल की फिल्म के सेट से वायरल हुआ ट्रेन वाला वीडियो, जलती गाड़ियों के बीच तारा सिंह ने किया एक्शन
जानें कब रिलीज होगी गदर 2
22 साल बाद अनिल शर्मा गदर 2 के साथ तारा सिंह को वापस ला रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो जी स्टूडियो ने निर्देशक अनिल शर्मा और अभिनेता सनी देओल के परामर्श से गदर 2 की रिलीज की तारीख तय कर दी है. सूत्र ने बताया, ”गदर 11 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. कहा ये भी जा रहा है कि जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट भी हो जाएगी. बता दें कि साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर जहां 1947 में भारत के बंटवारे के दर्द को बयां करती हैं, वहीं इसका सीक्वल भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ेगा.