Gadar 2 Film Starcast Fees: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी गदर 2 में एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार है. गदर साल 2001 में आई थी और इसका दूसरा पार्ट 15 अगस्त के आस-पास रिलीज होगी. तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. इस बार भी लोग ऐसी ही स्टोरी की उम्मीद कर रहे है. चलिए आपको बताते है फिल्म के स्टारकास्ट ने मूवी में काम करने के लिए कितनी फीस ली.
फिल्म ‘गदर 2’ से जुड़े वीडियोज और तसवीरें सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल हो रहे है. फिल्म में एक बार फिर से सनी देओल लीड रोल में दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तारा सिंह बनने के लिए एक्टर ने लगभग 5 करोड़ रुपये चार्ज किए है.
अमीषा पटेल को मिली इतनी फीस
अमीषा पटेल ‘गदर 2’ में सकीना के रोल में नजर आएगी. फिल्म में उनकी जोड़ी सनी देओल के साथ बनी है. एक बार फिर से वो दर्शकों पर अपना जादू चलाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने 2 करोड़ रुपये लिए है.
तारा सिंह और सकीना के बेटे का रोल उत्कर्ष शर्मा निभा रहे है. जब गदर में वो नजर आए थे तब वो बच्चे थे. अब उत्कर्ष काफी बड़े गए है और इस बार वो फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने 1 करोड़ रुपये लिया है.
गदर 2 में इस बार सिमरत कौर नजर आएगी, जो करीब 80 लाख रुपये ले रहे है. वहीं, इस बार लव सिन्हा की एंट्री हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 60 लाख रुपये मिले है.
Also Read: Gadar 2: सनी देओल का तारा सिंह वाला लुक आया सामने, आर्मी के जवानों के साथ दिखे, फैंस बोले- हिंदुस्तान…
22 साल बाद, अनिल शर्मा गदर 2 के साथ तारा सिंह को वापस ला रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से, गदर 2 की रिलीज को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. अब, रिपोर्ट की मानें तो जी स्टूडियो ने निर्देशक अनिल शर्मा और अभिनेता सनी देओल के परामर्श से गदर की रिलीज की तारीख तय कर दी है. सूत्र ने बताया, ‘गदर 11 अगस्त, 2023 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी. दिलचस्प बात यह है कि इसी मौके पर संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित एनिमल भी रिलीज होगी.