Loading election data...

Gadar 2: तारा सिंह बनने के लिए सनी देओल को मिली करोड़ों में फीस, अमीषा पटेल यानी सकीना ने भी चार्ज की मोटी रकम

Gadar 2 Film Starcast Fees: सनी देओल और अमीषा पटेल इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि तारा सिंह और सकीना बनने के लिए स्टार्स ने कितने पैसे लिए है.

By Ashish Lata | April 8, 2023 1:33 PM
an image

Gadar 2 Film Starcast Fees: साल 2001 में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी गदर एक प्रेम कथा ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा दिया था. मूवी उस समय ब्लाकबस्टर रही थी. अब जल्द ही फिल्म का सीक्वल रिलीज होने वाला है. गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी. अनिल शर्मा ने पार्ट 2 में कई ट्विस्ट डाले है, जिसमें इस बार तारा सिंह सकीना के लिए नहीं बल्कि बेटे जीते के लिए पाकिस्तान जाएंगे और दुश्मनों से लड़ेंगे. इसके अलावा तारा सिंह के बेटे जीते की पत्नी भी होगी. फिल्म के सेट से आए दिन कई फोटोज और वीडियोज लीक होते हैं, जो दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा देते हैं. आइये आपको बताते हैं कि फिल्म करने के लिए सभी ने कितनी फीस ली है.

सनी देओल और अमीषा पटेल ने ली इतनी फीस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तारा सिंह बनने के लिए सनी देओल ने लगभग 5 करोड़ रुपये चार्ज किए है. वहीं अमीषा पटेल ने सकीना बनने के लिए 2 करोड़ रुपये लिए है. तारा सिंह और सकीना के बेटे का रोल उत्कर्ष शर्मा निभा रहे हैं. उन्होंने सीक्वल में काम करने के लिए करीब 1 करोड़ रुपये लिया है. इसबार की फिल्म में जीते की पत्नी यानी तारा सिंह और सकीना की बहू भी होगी. ये रोल सिमरत कौर निभाएंगी. उन्होंने फिल्म के लिए 80 लाख रुपये लिए हैं, इस बार लव सिन्हा की एंट्री हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 60 लाख रुपये मिले है.

गदर 2 के बारे में

गदर 2 या गदर: द कथा कंटीन्यूज़ अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और अनिल शर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित है. पीरियड एक्शन ड्रामा 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार की कहानी थोड़ी अलग होगी. सनी पाजी बेटे के प्यार में पाकिस्तानियों से लोहा लेंगे. सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 को लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि मनीष वाधवा विलेन के रोल में होंगे. वो अमरीश पुरी के किरदार अशरफ अली को रिप्लेस करेंगे. फिल्म कथित तौर पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेट की गई है और इस बार तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जायेगा.

Also Read: सनी देओल की Gadar 2 से लेकर अक्षय कुमार की Hera Pheri 3 तक, इन 7 सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं फैंस

Exit mobile version