Gadar 2 Success Party: सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. जल्द ही मूवी 500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. इस अवसर का जश्न मनाने के लिए शनिवार को एक ग्रैंड पार्टी रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई चमकते सितारे नजर आए. पार्टी की जान शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन बने. सोशल मीडिया पर कई तसवीरें और वीडियोज वायरल हो रहे है, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा.
गदर 2 की सक्सेस पार्टी में सनी देओल-शाहरुख खान मिले गले
गदर 2 की इस सक्सेस पार्टी में पूरा बॉलीवुड नजर आया. इस पार्टी में देओल परिवार की तीनों पीढ़ियां शामिल हुईं, जबकि अमीषा पटेल ने अपने ग्लैमरस लुक से सबको दीवाना बना दिया. वहीं, सबका ध्यान इवेंट में शाहरुख खान पर गया. शाहरुख अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पार्टी में आए थे. शाहरुख ने ग्रे जैकेट और कार्गो पैंट के नीचे काली टी-शर्ट पहनी थी. गौरी खान ब्लैक टॉप, मैचिंग ट्राउजर और व्हाइट और ब्लैक ब्लेज़र में नजर आईं. शाहरुख और सनी साथ में पैपराजी को पोज देते दिखे और दोनों ने एक-दूसरे को हग भी किया. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. बता दें कि दोनों के बीच पुरानी दुश्मनी थी, जिसे उन्होंने अब भुला दिया.
देओल परिवार पहुंचा जश्न में
सनी देओल की पार्टी में अजय देवगन और काजोल एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए. पार्टी के लिए काजोल ने प्रिंटेड हरे रंग की साड़ी पहनी थी और अजय ने ब्लैक कुर्ता पायजामा पहना था. वहीं, सनी देओल और भाई बॉबी देओल ने पैपराजी को एक साथ पोज दिया. सनी के बेटे राजवीर और करण देयोल भी पार्टी में दिखे. सनी की बहू द्रिशा आचार्य भी इस पार्टी में दिखी. पार्टी की शान सनी के पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र बने. बॉबी की पत्नी तान्या और उनके बेटे आर्यमन देओल भी जश्न में शामिल हुए.
ये स्टार्स भी हुए शामिल
अमीषा पटेल, जो गदर 2 में सकीना के किरदार में है उन्होंने पार्टी में चार-चांद लगा दिया. इसके अलावा चरणजीत (जीते) का किरदार निभाने वाले अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने भी पार्टी में पोज दिया. इसके अलावा पार्टी में अनन्या पांडे, शिल्पा शेट्टी, विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी, सलमान खान, कार्तिक आर्यन, आमिर खान, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए. इन सबके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.
Also Read: OTT Releases In September: सितंबर में रिलीज होगी ये 4 दमदार वेब सीरीज, जानें कब-कहां देख पाएंगे शो
गदर 2 की कहानी
फ़िल्म की कहानी वही से शुरू होती है, जहां पर 22 साल पहले गदर खत्म हुई थी. नाना पाटेकर ने फ़िल्म गदर 2 की आवाज बने हैं, वह नरेशन में बताते हैं कि असरफ अली (अमरीश पुरी )ने अपनी ख़ुशी के साथ सकीना (अमीषा पटेल) को तारा सिंह (सनी देओल) के साथ भारत भेज दिया है. पाकिस्तान नें असरफ अली को तारा सिंह की मदद के लिए फांसी दी जा चुकी है और कहानी 22 साल आगे बढ़ गयी है. 70 के दशक में कहानी तारा सिंह अपनी पत्नी सकीना और बेटे (उत्कर्ष शर्मा) के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा है. वह भारतीय सैनिकों तक हथियार पहुंचाता है. एक दिन भारतीय सैनिकों पर हमला होता है और तारा सिंह भारतीय सैनिकों की मदद करने पहुंचता है, लेकिन उसके बाद से तारा सिंह का कुछ पता नहीं चल रहा है.जीते ( उत्कर्ष शर्मा ) अपने पिता को पाकिस्तान जाकर तलाशने का फैसला करता है,जीते को पाकिस्तानी सेना पकड़ लेती है, उसके बाद कैसे तारा सिंह एक बार फिर पाकिस्तान पहुंचता है और अपने बेटे को वापस लेकर आता है. यही आगे की कहानी है.