25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2 में किसके कब्र के पास रो रहा था तारा सिंह? क्या सकीना की हो जाएगी मौत! अमीषा पटेल ने दे दिया स्पॉइलर

गदर 2 के टीजर से एक सीन खूब वायरल हुआ था. इस सीन में सनी देओल एक लाश या कब्र को देखकर रो रहे होते हैं. जिसके बाद फैंस को लगता है कि कही सकीना तो मर नहीं गई. अब इस सीन के पीछे क्या सच्चाई है, ये सामने आ चुका है.

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का क्रेज इन दिनों सोशल मीडिया पर देखते ही बनता है. अनिल शर्मा की फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें एस सीन को देखकर फैंस परेशान हो गए थे. अब इस सीन के पीछे की कहानी सकीना ने बताया है, जिसे आप जरूर जानना चाहेंगे.

किसके क्रब के पास बैठकर रो रहे तारा सिंह?

दरअसल, गदर 2 के टीजर से एक सीन खूब वायरल हुआ था. इस सीन में सनी देओल एक लाश या कब्र को देखकर रो रहे होते हैं. जिसके बाद फैंस को लगता है कि कही सकीना तो मर नहीं गई. ऐसे में अब अमीषा पटेल ने सस्पेंस खत्म करते हुए स्पॉइलर दे दिया. एक्ट्रेस ने वो सीन शेयर करते हुए लिखा, ‘हे मेरे सभी प्यारे प्रशंसकों!! आपमें से बहुत से लोग गदर 2 के इस शॉट को लेकर चिंतित हैं और सोचते हैं कि सकीना मर गई है!!! खैर ऐसा नहीं है!! यह कौन है मैं नहीं कह सकती, लेकिन यह सकीना नहीं है! तो कृपया चिंता न करें!! आप सबको प्यार.’

यूजर्स एक्ट्रेस को कर रहे ट्रोल

अमीषा पटेल के इतना बताने के बाद से ही यूजर्स उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. एक मीडिया यूजर ने लिखा, मूवी रिलीज होने से पहले ही आपने स्पॉइलर दे दिया. एक यूजर ने लिखा, लो भाई, अब मैं नहीं जा रहा मूवी देखने. एक यूजर ने लिखा, ऐसे तो पूरी मूवी रिवील कर दोगी मैम. एक यूजर ने लिखा, सस्पेंस खत्म कर दिया आपने तो. एक यूजर ने लिखा, क्या हीरोइन बनेगी, रिवील नहीं करना था.

Also Read: इन 5 सीक्वल फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस, सनी देओल- अजय देवगन की फिल्म लिस्ट में है शामिल

उड़ जा काले कावा का नया वर्जन हुआ रिलीज

एक बार फिर से तारा और सकीना की प्रेम कहानी की दुनिया में डूबने के लिए तैयार हो जाए. उड़ जा काले कावा का नया वर्जन आपको जरूर पसन्द आएगा. जब गाना पहली बार गदर: एक प्रेम कथा के साथ लॉन्च किया गया था, तब कुछ ही समय में एक प्रेम गीत बन गया था. उड़ जा काले कावा का ओरिजनल सॉन्ग उदित नारायण और अलका याग्निक द्वारा गाया गया था, जबकि नये वर्जन को मिथुन ने रिक्रिएट औऱ रीअरेंज किया है. नये गाने में सकीना और तारा सिंह पुरानी यादों को याद करते दिखते है. दोनों की जोड़ी मैजिकल लग रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें