सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले है. फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सिनेमाघरों में सनी को बड़े पर्दे पर कई सालों बाद देखकर उनके चाहने वाले काफी खुश है. गदर 2 के अलावा एक्टर एक और वजह से चर्चा में है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें कथित तौर पर अपने साथ तस्वीर खिंचाने की कोशिश कर रहे एक फैन पर गुस्सा करते हुए देखा गया था.
फैन पर भड़के सनी देओल
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रसारित वीडियो में सनी देओल एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे हैं, तभी एक फैन उनके करीब आता है और एक्टर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है. जब फैन को फोटो लेने में थोड़ा समय लगता है तो सनी नाराज हो जाते है और पंजाबी में कहते हैं, ‘‘ले ना फोटो.’’ इससे दो दिन पहले देओल की एक और वीडियो आयी थी जिसमें वह उनके साथ तस्वीर लेने की कोशिश करते हुए महिला प्रशंसकों द्वारा उन्हें छूने की कोशिश करने पर नाराज होते दिख रहे थे.
यूजर्स के रिएक्शन
कई उपयोगकर्ताओं ने उनके इस रवैये की सोशल मीडिया मंच पर आलोचना की है तथा कुछ ने इसे हाल में रिलीज हुई ‘‘गदर-2’’ फिल्म की सफलता का नतीजा बताया है. एक उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘सनी देओल का लहजा देखो. ‘ले ना फोटो’. लोगों को बॉलीवुड कलाकारों के पीछे भागना बंद करना चाहिए. उन्हें अकेले रहने दो. वे इस लायक नहीं हैं कि उन पर समय या ऊर्जा लगायी जाए.’’ एक अन्य व्यक्ति ने ट्वीट किया, ‘‘सनी देओल भाई, तेरे में किस बात का घमंड है? सालों बाद एक फिल्म चली है, थोड़ा हम्बल (विनम्र) हो जा.’’हालांकि, कुछ लोगों ने सनी देओल का समर्थन भी किया. एक उपयोगकर्ता ने लिखा, ‘‘कुछ लोग सेल्फी के लिए प्रशंसकों पर गुस्सा होते हुए तथा कुछ ‘मुझे छूओ मत’ कहते हुए उनका वीडियो साझा कर रहे हैं. दोनों बार सनी देओल सही हैं और अपने निजता के अधिकार को बनाए हुए हैं. चूंकि वह विनम्र हैं तो आप सेल्फी लेने, गले लगाने तथा किसी भी चीज के लिए उनका पीछा नहीं कर सकते.’’
Also Read: गदर 2-ओएमजी 2 नहीं देखने का है मन, तो OTT पर देखें ये फिल्में-वेब सीरीज, जानें कहां देख सकते हैं आप
गदर 2 की सफलता से खुश हैं सनी देओल
ईटाइम्स से बातचीत में सनी देओल ने फिल्म की सफलता और लोगों से मिले प्यार को लेकर कहा, मैं वास्तव में बहुत खुश हूं. जब हमने गदर का दूसरा भाग बनाया, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि इसे दर्शकों द्वारा इतना पसंद किया जाएगा. पहला गदर करने के बाद से हमारी दो पूरी पीढ़ियां गुजर गईं. और अब भी लोग उतने ही उत्साहित हैं जितने पहली बार थे. मैं आश्चर्यचकित हूं और बहुत खुश हूं. फिल्म उद्योग को अपने पैरों पर खड़ा रखने के लिए हमें कुछ हिट फिल्मों की जरूरत है. (भाषा इनपुट के साथ)