Gadar 2: 2001 में आई फिल्म गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल के ऑनस्क्रीन बेटे जीते का रोल उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था. 22 साल बाद रिलीज हो रही गदर 2 में एक बार फिर से उत्कर्ष नजर आएंगे. गदर में मासूम और प्यारे से दिखने वाले एक्टर अब वो बड़े हो गए है. उत्कर्ष काफी स्मार्ट और हैंडसम भी हो गए है. चलिए आपको बताते है उनके बारे में.
अनिल शर्मा की गदर आज फिर से री-रिलीज हो रही है. इस बीच फिल्म के कैरेक्टर्स की चर्चा फिर से सोशल मीडिया पर तेज हो गई. असल जिंदगी में उत्कर्ष शर्मा, फिल्म के डायरेक्टर अनिल के बेटे है. मूवी में तारा सिंह और सकीना के बेटे का रोल उत्कर्ष ने काफी अच्छे से निभाया था. रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 में वो एक भारतीय सैनिक के किरदार में नजर आएंगे. तारा सिंह सरहद पार करेंगे, लेकिन इस बार सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे के लिए.
उत्कर्ष शर्मा के इंस्टाग्राम पर उनके एक से बढ़कर एक तसवीरें मौजूद है. वो काफी डैशिंग लगते है. इंस्टा पर 195K फॉलोवर्स हैं और वो खुद 81 लोग को फॉलो करते है. वो सिर्फ तीन भारतीय क्रिकेटरों को फॉलो करते हैं जिनमें सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली हैं.
उत्कर्ष शर्मा ने साल 2018 में फिल्म ‘जीनियस’ के साथ लीड एक्टर के रूप में अपनी शुरुआत की. इसके अलावा वो तुम्हारे हवाले वतन साथियों, प्रपोज, स्टिल लाइफ में नजर आ चुके है. एक्टर ने ‘पर्पज’ और ‘होम’ नाम की दो शॉर्ट फिल्म भी बनाया है. एक्टर की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने उत्कर्ष ने प्रोडक्शन एंड डायरेक्शन में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई की है. साथ ही उन्होंने स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग सीखी है.